जिला राजनांदगांव में पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र के ग्रामीण जनों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव रोकथाम व सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सहायता थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व मे हमराह जिला बल, ITBP के विशेष अभियान एवं पेट्रोलिंग विषम परिस्थितियों (बरसात) में भी की जा रही थी |
आज एक विशेष अभियान के दौरान ग्राम बुढानछापर के करीब गाव-सड़क मार्ग से कुछ ग्रामीणजन महिला, पुरुष, बच्चे सहित अपने पास बहुत सारा सामान अपने हाथों, कंधों में ढोकर जाते दिखे, उन्हे रोककर पूछताछ करने से, उक्त लोगो ने जिसमें एक बुजुर्ग महिला, एक युवा-दंपत्ति एवं एक छोटी सी बच्ची करीबन 1½ वर्ष की थी, जो निवासी ग्राम चांद-सूरज जिला-गोंदिया,महाराष्ट्र बताया गया, जो अपनी रोजी-रोटी, मजदुरी के लिए अपने प्रदेश के ही चंद्रपुर कमाने खाने गए हुए थे, लॉकडाउन के दौरान काम बंद हो जाने से आज सुबह चंद्रपुर से ट्रक मे सवार होकर छ.ग.सीमा के सड़क चिरचारी के करीब पहुंचे, जहां से जंगल-गांव के रास्ते बोरतलाव होते हुए आगे अपने गांव जाना चाहते है और सभी स्वस्थ्य होना बताएं, परिवार द्वारा सुबह से ही लगातार सफ़र करने की बात जानकर ओर भूखे-प्यासे होने से, थाना बोरतलाव पुलिस, ITBP टीम द्वारा अपने पास रखे हुए भोजन(रोटी-सब्जी), नाश्ता,पानी को उस परिवार के लोगो को सेनेटाईजर से साफ़ कराकर भोजन कराया गया और मौसम(बरसात) को देखते हुए एक चारपहिया वाहन की व्यवस्था मौके पर कराकर उक्त परिवार को उनके ग्राम चान्द-सुरज कि ओर रवाना कर, पुलिस टीम द्वारा मानवता का परिचय दिया गया |
इस दौरान पूरा परिवार छ.ग.पुलिस टीम के द्वारा किये गये कार्य से काफी खुश रहा और एक छोटी सी बच्ची अपने नन्हे-नन्हे हाथों से पुरी पुलिस टीम को टाटा-बाय करते हुए अपने घर के लिए वाहन मे बैठकर विदा हो गयी ।
राजनांदगांव।भारतीय जानता पार्टी राजनंदगांव जिलाअध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत जी के निर्देशानुसार भाजपा तिलई मंडल अध्यक्ष…
डोंगरगढ़। बुधवार रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में प्रवेश कर गया। वन विभाग की…
डोंगरगढ़। बुधवार रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में प्रवेश कर गया। वन विभाग की…
राजनांदगांव 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित- कक्षा…
- दिव्यांग केशरी को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से सब्जी विक्रय करने हाट बाजार जाना…
This website uses cookies.