राजनांदगाँव: महाराष्ट्र निर्मित 129 पाव मदिरा जप्त…

राजनांदगांव 02 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय, धारण व परिवहन के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी जि़ला राजनांदगाँव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि बीते 30 जून को आबकारी विभाग राजनांदगाँव द्वारा ग्राम बुचाटोला और ग्राम आसरा के पास भकुर्रा मार्ग में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

Advertisements

ग्राम बुचाटोला में चौक के पास तलाशी लेने पर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 08 एस 7760 में महाराष्ट्र निर्मित मदिरा संत्री नंबर 1 पाव 61 नग कुल मात्रा 10.20 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी रोशन देवांगन पिता वीरेन्द्र देवांगन उम्र 23 वर्ष साकिन आसरा थाना डोंगरगांव एवं दिनेश ठाकुर पिता रामरतन टाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी आसरा थाना डोंगरगांद को गिरफ्तार किया गया। आयकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59 क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में श्री सीपी सिंह आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अंबागढ़ चौकी श्री सुरेन्द्र झारिया आबकारी आरक्षक एवं श्री अनिल सिन्हा शामिल थे।


इसी प्रकार ग्राम आटरा के भकुर्रा मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान हीरो होण्डा पैशन प्रो वाहन क्रमांक सीजी 04 डीएल 9327 में अवैध मदिरा परिवहन करते हुए आरोपी ग्राम जोरातराई थाना चिखली निवासी विकास वल्द देवेन्द्र यादव और राजकुमार वल्ह मनोहर यादव से 68 पाव देशी दारू संत्री नंबर 1 केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा हुआ, प्रत्येक में 180 एमएल की कुल मात्रा 12.240 बल्क लीटर जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एसके द्विवेदी, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक श्रीमती सविता वर्मा, सुश्री गीता साहू, सुश्री जितेश्वरी आलेन्द्र, श्री जितेन्द्र उईके, श्री यीवरेश तथा आरक्षक में श्री ओमप्रकाश सिन्हा, श्री राकेश दुबे, श्री कमल मेश्राम, श्री संतोष अहिरवार शामिल थे।


अन्य राज्य से मदिरा का चौर्यनयन, परिवहन, धारण, विक्रय करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। अवैध मदिरा धारण, विक्रय करने वालों के संबंध में सहायक आयुक्त आवकारी राजनांदगांव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मोबाईल नम्बर 7000788801 एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निरूपमा लोन्हारे के मोबाईल नंबर 9301840114 एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एसके द्विवेदी के मोबाईल नंबर 9926749500, आबकारी उपनिरीक्षक श्री सीपी सिंह के मोबाईल नंबर 9669763196 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजधानी रायपुर में पोते ने अपनी दादी को चप्पल और बैट से पीटा, रिश्ता हुआ शर्मसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…

24 mins ago

धमतरी: पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचाया आतंक ,एक दिन में 15 लोगों को कांटा…

.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…

31 mins ago

राजनांदगांव: झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे…

झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…

2 hours ago

राजनांदगांव: दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों का आंदोलन रंग लाया…

➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…

2 hours ago

छुरिया: छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता मे पहुँचे खुज्जी विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन…

छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…

5 hours ago

This website uses cookies.