राजनांदगाँव .अटल बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा ने आज सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। बहरहाल जहां पुलिस तहकीकात कर रही है वहीं चिंता की बात यह है कि इसी महाविद्यालय में लगभग 2 वर्ष पूर्व एक छात्र ने भी अपनी जान दे दी थी।
लालबाग थाना प्रभारी नवरतन कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह खबर मिली कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के छात्रावास में किसी छात्रा ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस तथा हॉस्पिटल अधीक्षक की उपस्थिति में चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा फांसी पर लटकी पायी गयी। मृतका डॉ. केसर गोधारा (24) बिकानेर राजस्थान की रहने वाली थी। उसने दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी लगा दी।
वह 2020 बैच की छात्रा थी। एमबीबीएस के लिए यह उसका अंतिम वर्ष था। आज उसका मेडीसिन का आंतरिक मूल्यांकन का पेपर था। वह पेपर देने नहीं आयी। उसकी सहेलियों ने चिंता करते हुए उसके रूम का दरवाजा खटखटाया, किन्तु वह अंदर से बंद था और कोई आवाज नहीं आयी। इस बात की जानकारी हास्टल वार्डन और हास्पिटल अधीक्षक को दी गयी। पुलिस ने बताया कि पंचनामा करने के बाद मृतका के शव को मरच्यूरी में रखा गया है। राजस्थान बिकानेर में परिजनों की खबर की गयी है। उनके आने के बाद पोस्ट मार्टम किया जावेगा। पुलिस ने बताया कि परिजन बिकानेर से निकल चुके हैं।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.