राजनांदगाँव: 29 लाख के ईनामी नक्सलिय कमांडर डेविड को पुलिस ने हिरासत में लिया, एक नग एके-47, एक नग पिस्टल और मैगजीन सहित अन्य नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान बरामद…

राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित छुरिया क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ शासन से 8 लाख, मध्यप्रदेश शासन से 5 लाख, महाराष्ट्र शासन से 16 लाख कुल 29 लाख के ईनाम नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 1 के कमांडर डेविड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं हथियार सहित नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। 

Advertisements

राजनंदगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि छुरिया क्षेत्र के जोब के जंगल में नक्सलियों ने कैंप किया हुआ है। सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना की गई। इस दौरान मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे आइटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम जब जोब और कटेंगा गांव के बीच जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने पुलिस आते देख फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर फायर किया। इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल और अंधेरी रात का फायदा उठाकर फरार हो गए।

लगभग 10 मिनट तक चली दोनों ओर से गोलीबारी के बीच पुलिस की गोलियों से कुछ नक्सलियों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा था, इसी आधार पर सुबह जब पुलिस ने आसपास क्षेत्र में घायल नक्सलियों की पता तलाश की तो पुलिस के हाथ डीवीसीएम व नक्सलियों के मिलिट्री प्लॉटून नंबर-1 का कमांडर डेविड लगा जो पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था। घायल नक्सली को पुलिस ने उपचार के लिए राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।

राजनंदगांव पुलिस की इस सफलता को लेकर दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने राजनंदगांव पुलिस टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली कमांडर से कई मामलों के खुलासे होंगे।

छुरिया क्षेत्र के जोब और कटेगा गांव के समीप जंगल में लगभग 10-12 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली मौजूद थे। मुठभेड़ के बाद सुबह पुलिस ने पूरे क्षेत्र की सर्चिंग की, इस दौरान मौके से पुलिस को घायल नक्सली कमांडर  को गिरफ्तार  करने के साथ ही एक नग एके-47, एक नग पिस्टल और मैगजीन सहित अन्य नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग तेज कर दी है। पुलिस की गिरफ्त में आया नक्सलियों के प्लाटून नंबर एक का कमांडर डेविड छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के दर्रेकसा एरिया में सक्रिय होकर काम कर रहा था। एक घायल नक्सली के गिरफ्त में आने से कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

4 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

4 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

4 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

4 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

4 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

6 hours ago

This website uses cookies.