राजनांदगांव। हर बार की तरह इस बार भी शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहद उत्साहजनक व उत्कृष्ट रहे हैं। इस बार 10 वीं का 91.03 तो 12वीं का 95.12 फीसदी परिणाम है। संस्था के प्राचार्य राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों व शिक्षक स्टाफ को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
संस्था के शिक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के अनुसार इस बार करमतरा स्कूल का परिणाम आशानुरूप है। हाई स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा यानी कक्षा 10 वीं में इस बार कुल 78 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से कुल 71 सफल हुए। कुल 32 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी तो 39 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में हैं। कुल 6 परीक्षार्थी असफल रहे जबकि 1 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता मिली है। इसी तरह से हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा यानी कक्षा 12 वीं में कुल 82 विद्यार्थी थे। 78 परीक्षार्थियों ने सफतला पाई है। 36 प्रथम, 42 द्वितीय श्रेणी में हैं। 1 को पूरक प्राप्त है जबकि अपरिहार्य कारणों से 1 परीक्षार्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र केंसल किया गया था।
माध्यमिक शिक्षामंडल रायपुर से जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम देख करमतरा स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों व पालकों में काफी उत्साह है। संस्था के संगीता तिवारी,अर्चना साहू, कमलेश्वरी चंदेल, युगेश्वरी साहू, नीलम सिंह, किसन सिंग सोरी, राकेश साहू, राम प्रसाद देवांगन,6 योगेंद्र सिंह ठाकुर, तीर्थ कुमार सूर्यवाणी, चंद्रशेखर साहू, राहुल रावटे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 तहसीलदारों का प्रमोशन हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से…
- जिले के पीएम श्री स्कूलों में आयोजित किया जा रहा समर कैंप राजनांदगांव 13…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम सुकुलदैहान में श्रीमती उर्मिला बाई वैष्णव ने किया नवनिर्मिता आवास में…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम धनगांव में हितग्राही श्री दिलीप साहू ने नवनिर्मित आवास में किया…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम मुसराकला के श्री देवलाला साहू एवं श्रीमती फूलमत बाई ने नवनिर्मित…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम गोड़लवाही के श्री सुकलाल एवं श्री किर्तनराम ने किया नवनिर्मित आवास…
This website uses cookies.