राजनांदगांवः 46 नग कीमती मोबाइल बरामद, दो चोर व दो नाबालिग बाल अपचारी की गिरफ्तारी, सूने मकान, वाहन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में लोगों की करते थे पाकिट मारी….

राजनांदगांव- दिनांक 05.08.2020 वे 06.08.2020 के दरमियानी रात अज्ञात चोरो द्वारा सोनू मोबाईल लालबाग थाना बसतपुर क्षेत्रान्तर्गत दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए महंगे मोबाईल एवं मोबाइल के एसेसिरिज को चोरी कर लिये थे कि सोनू मोबाईल दुकान के संचाकल नितिन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक- 271/2020 धारा-461 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान में रखे गये अच्छे-अच्छे कंपनी के मोबाईल को छाटकर चोरी किये थे जिसे दुकान संचालक को लगभग 2,50,000 रूपये का नुकसान हुआ था। शहर के मध्य घटित अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं उनके टीम को चोरो को पकड़ने के लिए सक्त निर्देश दिया गया।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवणकुमार के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा व निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में काम कर रही टीम को सतत मेहनत के फलस्वरूप मोबाइल दुकान में हुए चोरी को सफलता प्राप्त हुआ है।

जिसके तहत मुखबीर की सूचना पर दिनांक 14.08.2020 को लालबाग स्थित सोनू मोबाइल दुकान से चोरी किये गये मोबाइलों को नंदई चौक के कुछ लड़के बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे कि सूचना पर गठित टीम द्वारा नंदई चौक में दो संदेही गौरव यादव एवं तरूण पवार को विधिवत हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो पूछता दौरान दो अन्य नाबालिग बच्ची के साथ दिनांक 05.08.2020 को सोनू मोबाइल दुकान का रात में ताला तोडकार चोरी करना बताये कि तथा चोरी किये गये मोबाइल को आपस में बांट लिये ये कि सभी चोरो द्वारा चोरी किये गये मोबाइल को अपने-अपने पास से पेश किये कि कुल सोनू मोबाइल दुकान में चोरी गये 46 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये मोबाइलो को कई जगह बेचने का प्रयास किये परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस समान की रोकथाम हेतु लाकडाउन के चलते बेचने में सफलता नहीं मिलने के कारण अपने-अपने हिस्से के मोबाइल
को अपने अपने घर में छिपाकर रखे थे । इस कार्यवाही में थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

दिनांक 13.08.2020 को कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त साहू एवं मकसूदन साहू लखोली से 26 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये की जप्त किया गया था उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा गुण्डदेही, अर्जुन्दा, देवरी, अंजोरा, मोहरा, खैरागढ़ , छुईखदान शराब भट्टी के पास भीड़ में एवं सूने मकान में मोबाइल को चोरी करना बताय थे जिसमें मोबाइल धारको पता साजी कर मोबाइल वापस किया जा रहा है तथा उपरोक्त दोनों अरोपी वर्तमान में जेल में निरुद्ध है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: मां पाताल भैरवी मंदिर में नौ कन्या पूजन कुलबीर छाबड़ा ने चुनरी ओढ़ाकर, महाप्रसादी बाटी…

राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…

16 hours ago

राजनांदगांव : मां पाताल भैरवी मंदिर में नौ कन्या पूजन कुलबीर छाबड़ा ने चुनरी ओढ़ाकर, महाप्रसादी बाटी…

राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…

16 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष ने जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की…

मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…

16 hours ago

राजनांदगांव : हत्या के आरोपी दामाद को किया गया गिरफ्तार…

 ग्राम दामाबंजारी की घटना हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही…

17 hours ago