*- स्वच्छग्रहियों की मेहनत और समर्पण से गांव-गांव में जगी स्वच्छता की अलख : कलेक्टर*
राजनांदगांव 08 मार्च 2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यरत स्वच्छग्रहियों एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शाल, श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छग्रहियों की मेहनत और समर्पण से गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगी है। उनके प्रयासों से न केवल स्वच्छता का स्तर सुधरा है, बल्कि ग्रामीणों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव भी आया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि इसे जन-जन की आदत बनाना आवश्यक है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह गर्व की बात है कि जिले की हजारों स्वच्छग्रहियों ने अपनी मेहनत से स्वच्छता आंदोलन को मजबूती दी है। इससे आज गांव-गांव में स्वच्छ ग्राम का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने गणमान्य नागरिकों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसे आगे बढ़ाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, जनपद पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैलियां भी निकाली गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वच्छग्रहियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से गांवों में बदलाव आया है। स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। साथ ही ग्रामों में स्वच्छता बनाएं रखने के लिए निरंतर प्रयासरत करने की आवश्यकता है।
राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…
*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
This website uses cookies.