राजनांदगांव 08 मार्च 2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उद्यानिकी महाविद्यालय पेंण्ड्री राजनांदगांव में नारी शक्ति के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. उमेश देशमुख ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी का सम्मान सर्वोपरि है। हमारा समाज महिला के उत्थान व विकास के लिए वचनबद्ध है।
डॉ. मीनाक्षी मेश्राम ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बेहतर कार्य करके समाज को मजबूत करने का काम कर रही हैं और समाज की तरक्की व प्रगति में अपना योगदान दे रही है। एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वर्षा कुमारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों को याद करना व उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेधा साहा ने कहा कि निर्णय प्रक्रियाओं में महिलाओं के दृष्टिकोण और आवश्यकताएं शामिल हो, जिससे सामाजिक अन्याय, आर्थिक असमानता जैसी चुनौतियों के समाधान में नवाचार संभव है। कार्यक्रम में सरिता सैनी ने कविता के माध्यम से एवं अन्नू, ट्विंकल, जागृति सुरेवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास के बारे में तथा कलश वर्मा, जितेश्वरी, जागृति सुरेवाल ने अपने भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता और देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रभावी रूप से व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ वर्षा कुमारी, डॉ. मेधा साहा, डॉ. संगीता सहित शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.