राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राधा राव को नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिका खिलाड़ियों के लिए किये गये कार्यो के लिए “आरम्भ एक प्रयास संस्था” द्वारा किया सम्मानित…


राजनांदगांव । आरम्भ एक प्रयास संस्था द्वारा नवदृष्टि फाउंडेशन के साथ मिलकर विशाल रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया । उक्त सम्मान समारोह का कार्यक्रम मयुर होटल में आज कोविड़ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुअे किया गया।

Advertisements


इस कार्यक्रम के अतिथि छ0ग0 राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार,नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमति हेमा देषमुख, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरी,पार्षद श्री अमिन हुडड़ा जी थे। आरम्भ एक संस्था की फाउंड़र श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा, धारा रायचा,मोनिका बरड़िया सहित संस्था की सभी सदस्य मौजुद रहें। श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा ने बताया कि संस्था पिछले दो वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होने संस्था की दो वर्ष की गतिविधीयों का लेखा जोखा दिया, और उनकी संस्था द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी।

इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को अपने घर में रखकर उनके खेल के साथ साथ सर्वांगिण विकास पर किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए छ0ग0 शासन द्वारा बास्केटबॉल खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड़ से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं खिलाड़ी श्रीमति राधा राव को अपनी संस्था स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सम्मानित किया गया। श्रीमति राधा राव न सिर्फ बास्केटबाॅल की उत्कृष्ट खिलाड़ी है अपितु वे बास्केटबॉल खेल में राजनांदगांव से रेल्वे में खेल कोटे से चयनित होने वाली पहली खिलाड़ी भी रही है।

उन्होने अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं के उत्थान करने एवं बास्केटबॉल खेल को देश में नंबर एक बनाने के लिए रैल्वे से त्यागपत्र दे दिया एवं बास्केटबॉल खेल से जुड़ गई वे कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंड़ियन टीम की कोच भी रही हैं इसके अतिरिक्त इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है एवं स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक भी प्राप्त किये है। वे युगान्तर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कुल राजनांदगांव टीम की कोच भी है।

उनकी कोचिंग में युगान्तर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कुल राजनांदगांव टीम की टीम ने न सिर्फ सी0 बी0 एस0 ई0 क्लस्टर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में बालक बालिका टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये है अपितु सी0 बी0 एस0 ई0 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त वे स्वयं भी बास्केटबाॅल खेल की नेशनल मेड़लिस्ट है। उन्होने कई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियागिता में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये है।

उन्होने एशियन बीच गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2013 में रेल्वे से त्यागपत्र देने के पश्चात बास्केटबॉल कोचिंग से जुड़ी एवं उन्होने आदिवासी/नक्सल क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों को चयनीत कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य प्रारम्भ किया. उन्हे इस कार्य के लिए दिल्ली स्टार अवार्ड़ भी प्राप्त हो चुका है। इनके अतिरिक्त समाज के विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमति अर्चना दास,खिलेश्वरी साव,ड़ॉ0 सुरभी महोबे,श्रीमति रूपाली गांधी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्य श्री आलोक शर्मा,श्री परमानंद रजक, श्री हफिज खान,श्री अंकालु साहु सहित कई गणमाण्य नागरिक उपस्थित थे ।


अपने उद्बोधन में नगर की प्रथम नागरिक एवं महापौर ने आरम्भ एक प्रयास संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की भूरि भूरि प्रसंसा की एवं उन्हे समाज सेवा के कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होने इस अवसर पर सम्मनित होने वाले अपने अपने क्षेत्र के समस्त समाजसेवियों को बधाई दी।

अपने उदबोधन में युवा अयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष युवा नेता श्री जितेन्द्र मुदलियार ने श्रीमति खुशी सोनछ़त्रा एवं उनकी संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किये कार्यो को प्रसंशनीय बताया एवं वे स्वयं एवं युवा आयोग के द्वारा हर संभव मदद करने के लिए अपने आप को कृतसंकल्पित बताया एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, इस प्रकार के कार्य समाज के अन्य लोगो को भी प्रेरणा देते है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

15 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

15 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

16 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

16 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

16 hours ago

This website uses cookies.