राजनांदगांव – थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे को स्थानीय वार्ड पार्षद विजय यादव से दिनांक 09.02.2022 के रात्रि लगभग- 09.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि अंबागढ़ चौकी वनांचल क्षेत्र के शंकरपारा में एक 11-12 साल का लडका अकेले घुम रहा है और आस-पास का नही लग रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के शंकरपारा रवाना होकर उक्त बालक को थाना लाकर खाना खिलाकर परिजनो एवं रिस्तेदारों के संबंध में पुछताछ किये।
जो बालक ने अपना नाम पुनित कुमार वाडेकर पिता कुमार वाडेकर निवासी बैरागीभेडी थाना छुरिया का होना बताने पर थाना छुरिया सम्पर्क कर ग्राम बैरागीभेडी के कोटवार का मोबाईल नंबर लेकर कोटवार अशोक कुमार से बात कर उक्त बालक के संबंध में जानकारी देकर तस्दीक किये जो कोटवार द्वारा बताया गया कि उक्त बालक उसका चाचा का लड़का है एवं दिनांक 06.02.2022 को घर से कही निकल गया था जिसकी पतातलाश कर रहे थे।
परिजनो द्वारा उक्त बालक पुनित कुमार को लेने के लिए थाना अंबागढ़ चौकी में आने में असमर्थता बताने पर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे गंभीरता लेते हुए आधी रात को ही परिजनों को सुपूर्द करने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर प्र0आर0 492 गिरीश निषाद, प्र0आर0 1701 उमेश यादव, प्र०आर० 819 टीकाराम को ग्राम बैरागीभेडी रवाना किया जो ग्राम बैरागीभेडी पहुचकर बालक के पिता कुमार वाडेकर से मिलकर उक्त बालक के परिजनों के सुपूर्द किये।
उक्त तत्वरित कार्यवाही करते मानवीय संवेदना का परिचय देते हुवे बालक पुनित वाडेकर को परिजनों के सुपूर्द करने से ग्राम बैरागीभेडी के स्थानीय नागरिको व परिजनो ने खुशी जताते हुवे पुलिस के कार्य व सहयोग के लिये प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किये।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.