छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शहर कांग्रेस ने डा.रमन सिंह व भाजपा सरकार को जमकर कोसा…


बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, फूंके रमन सिंह के चार पुतलेः कांग्रेस
0 पुतला दहन के बाद विद्युत व्यवस्था ठीक हो गई, बंद लाइटें जल उठी
0 हमारा आरोप जनसमस्यों को ध्यान न देकर भाजपा संगठन को पंगू कर सुगबुगाहटों के दौर में किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति में अपनों का नाम जोड़ने के वर्चस्व में जूटे विधायक रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में अघोषित बिजली बंद से शहरवासी परेशान व हताश हो चुके है। वीआईपी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में आए दिन बिजली गुल हो रही है जिसके कारण हत्या, लूट, चोरी की वारदातें बढ़ रही है। तीन दिन पूर्व अंधरे की वजह से गांधी चौक जैसे संवेदनशील जगह पर हत्या जैसी संघन्य वारदात हुई इसके बाद भी विद्युत कंपनी के अफसरों के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है। भाजपा सरकार व भाजपाई को इससे कोई सरोकार नहीं है। अघोषित बिजली बंद को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार 19 नवंबर को स्थानीय विधायक डा.रमन सिंह का पुतला फंूककर जगाने का प्रयास किया गया।

Advertisements


शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा राज में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। अंधेरे की वजह से असामाजिक तत्वों द्वारा आसानी से लूट, हत्या, चोरी जैसी वारदातें अंजाम देती है। जिसको लेकर विगत दिनों विद्युत विभाग के सामने धरना-प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को चेताया था इसके बाद भी बिजली बंद की शिकायत आ रही है। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय विधायक डा.रमन सिंह को प्रतिकात्मक पुतला दहन कर जगाने का प्रयास किया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिजली अव्यवस्था के चलते विगत दिनों गांधी चौक पर चाकूबाजी जैसी जघन्य घटना घटी।

इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही लूट, हत्या, डकैती जैसी वारदात बढ़ रही है जिसका एक मात्र कारण है बिजली गुल के कारण अंधेरा रहता है। इस संबंध में विद्युत अफसरो से बातें करो तो निगम का मामला बताते है, वहीं निगम से बात करो तो विद्युत विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ देते है। कहने को तो राजनांदगांव वीआईपी जिला कहलाता है परंतु समस्या सुनने वाला कोई नहीं क्योंकि यहां के विधायक व सांसद राजनांदगांव को शहर से कोई मतलब ही नहीं रखते है।

राजनांदगांव का दुर्भाग्य है कि यहां के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है, इनके बावजूद बिजली अवरूद्ध रहता है स्टीट लाइटें बंद पड़ी यह बड़े ही शर्म की बात है। हम कांग्रेस कई बार यहां के विधायक का ध्यानाकर्षण कराया उसके बावजूद भी समस्या यथावत है कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां के विधायक डा.रमन सिंह अपने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं ये बड़ी ही सोचनीय विषय है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विद्युत विभाग को लचर बना दिया है। श्री छाबड़ा ने विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के हित में सड़क की लड़ाई लड़ी है।

जिस तरह से शहर में विद्युत वितरण कंपनी कभी भी बिजली अवरूद्ध कर देती है व्यापारी, रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान हो रहा है।
हमारा आरोप है कि जनसमस्यों ध्यान न देकर भाजपा संगठन को पंगू कर सुगबुगाहटों के दौर में किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति में अपनों का नाम जोड़ने के वर्चस्व में जूटे विधायक रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह लगे हुए है।


पुतला दहन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, नासिर जिंदरान, हनी ग्रेवाल, अमित खंडेलवाल, अशोक फडनवीस, रौशनी सिन्हा, मोहिनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, खैरूनिशा, पार्षद मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, पूर्णिमा नागदेवे, मनीष साहू, महेश साहू, चंद्रकला देवांगन, खिलेश बंजारे, रईस अहमद गोरी, भोला यादव, सुरेन्द्र देवांगन, जयेश, मामराज अग्रवाल, मुस्तफा जोया, अमित जंघेल, सूरज शर्मा, संजय साहू,

युवा कांग्रेस विप्लव शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, राजा यादव, विशु अजमानी, नारायण सोनी, शुभम शुक्ला, हर्ष खोब्रागढ़े, तौसिफ गोरी, संदीप जायसवाल, संगीता साहू, रीना पटेल, ललिता साहू, राहुल देवांगन, जागेश्वर साहू, सुरेन्द्र गजभिये, आशीष सोनकर, नीलेश ठावरे, विनोद गेन्डे, रूपेश साहू, निखिल, गोपी रजक, विष्णु सिन्हा, अवधेश प्रजापति, शैलेष ठावरे, फरहा खान, जितेश सिमनकर, शौर्य वैष्णव, दिवाकर, उज्जवल, राहुल केमे, हिम्मत पवार, लक्की, सौम्य सिंह, हर्ष साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

18 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

21 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

24 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

24 hours ago

This website uses cookies.