संगठन का विस्तार, शिक्षा का प्रसार एवं जरूरतमंदों की मदद करने का लिया गया निर्णय
राजनांदगांव/ अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ गोंडवाना समाज के संभागीय समिति की बैठक रविवार 10 अप्रैल को गोंडवाना भवन मोहला में आयोजित की गई। संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने की। बैठक में संभागीय कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम मरकाम, संभागीय सचिव श्री कुमार कोरेटी, सह सचिव श्री रमेश कोर्राम भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ का विस्तार सर्कल स्तर से संभाग स्तर तक करने तथा समाज हित में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से सर्वे कराने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मानपुर, डौंडी लोहारा विकासखण्ड में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के गठन हेतु प्रेक्षक एवं प्रतिनिधि भी नियुक्त किया गया।
बैठक में समाज में शिक्षा व ज्ञान-विज्ञान के प्रसार के साथ-साथ सभी बच्चों के समुचित शिक्षा दिलाने का उपाय सुनिश्चत करने का निर्णय भी लिया गया। इसके साथ ही समाज के प्रतिभाशाली एवं जरुरतमंद बच्चों की मदद के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े बच्चों का सहयोग करने का निर्णय भी लिया गया। समाज में बढ़ते नशापान के कुप्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए प्रमुखता से कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही समाज के लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरुरी मदद उपलब्ध कराने एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यों के संपादन हेतु कोष स्थापना का निर्णय लिया गया। इसके लिए न्यूनतम राशि का निर्धारण भी किया गया।
बैठक में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय समिति के शेष पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री भागीरथी कुंजाम एवं डॉ. एसआर कोवाची को संरक्षक तथा श्री सुरेश दुग्गा, श्री पूर्णानंद नेताम एवं श्री जगत सलामे को सलाहकार के अलावा श्री लखन सोरी को कोषाध्यक्ष मनोनयन किया गया।
बैठक में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री बोहरण सलामे, महासचिव श्री जागेश्वर मंडावी, मोहला ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शिव सलामे, संभागीय सचिव श्री पुरुषोत्तम मंडावी सहित श्री सुरेश पडोटी, श्री दिनेश हिड़ामे, श्री राधेश्याम कोरेटी, श्री धनउ राम नेताम, श्री रामदास धुर्वे, श्री तिजउराम नेेताम सहित समाज प्रमुखगण उपस्थित थे।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.