– कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
– 8 दिनों तक दूधिया रोशनी होगा क्रिकेट का महामुकाबला
राजनांदगांव 07 मार्च 2025। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के मैदान में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल कीे अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रात्रिकालीन होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री मोहित गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री भूपत सिंह साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल कहा कि पी-4 सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का पांचवां वर्ष है। उन्होंने प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अनूठा है, जिसमें सभी नागरिकों की भागीदारी रहती है और लोगों को इस प्रतियोगिता का इंतजार रहता है। खिलाड़ी अपनी हार से मायूस नहीं होते एवं जीत से अंहकार में नहीं डूबते है, केवल खेल भावना व सद्भावना से खेलते है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन एक पहचान के साथ ही लंबे समय तक सुचारू रूप से चलता रहे। पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री मोहित गर्ग ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाडिय़ों व टीमों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन का मुख्य उद्देश्य सद्भावना है, जो मैदान पर भी स्पष्ट दिखती है। इसी कारण यह पांचवें वर्ष पर प्रवेश कर रहा है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री भूपत सिंह साहू (सीजेएम) ने कहा कि पी-4 जैसा आयोजन वास्तविक रूप में कहीं अन्य जगहों पर देखने नहीं मिलता है। यह शुद्व रूप से आपसी सामंजस्य सद्भावना व खेल भावना को परिपक्व करता है और प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को बेहद आनंदित करता है।
संयुक्त कलेक्टर एवं आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष श्री खेमलाल वर्मा ने पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2025 के आयोजन के संबंध में बैठक में उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जहां कुछ नई टीमों को पहली बार प्रवेश दिया गया, वहीं पूर्व के नियमों में भी आवश्यक परिवर्तन करते हुए खेल को और रोमांचक व दिलचस्प बनाने के दृष्टिकोण से नये नियमों का भी समावेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के इस वर्ष के आयोजन की तिथि को भी अंतिम रूप देने के लिए सुझाव मांगा गया था। जिस पर सभी सदस्यों ने मार्च माह में बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए यह क्रिकेट प्रतियोगिता अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में आठ दिवसीय कराने के लिए तैयारियां प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आयोजन में 10 टीमों के स्थान पर 12 टीमों को प्रवेश दिया गया है। जिनके बीच तीन पूल ए, बी, सी, बनाकर लीग राऊण्ड के मैच खेलें जायेंगे।
प्रत्येक पूल की प्रथम स्थान में आने वाली टीम सेमीफायनल में पहुंचेगीं। वहीं चौथी टीम तीनों पूलों में से दूसरे क्रम पर अंकों के आधार पर या रन रेट के आधार पर पहुंचने वाली चौथीं टीम होगी। टूर्नामेंट 8 दिनों तक दूधिया रोशनी में रात्रि में खेली जायेंगी। जिसमें प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से तीन मैच लगातार खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में इस बार जिन टीमों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें गतवर्ष की विजेता टीम पुलिस इलेवन, उप-विजेता प्रशासन इलेवन, नागरिक इलेवन ए, प्रेस क्लब, न्यायालय इलेवन, नगर निगम इलेवन, नागरिक इलेवन बी, डॉक्टर इलेवन, नागरिक इलेवन सी के अलावा फॉरेस्ट इलेवन और इंजीनियर इलेवन को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।
35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता खिलाडिय़ों के साथ ही खेल प्रेमियों में भी रोमांच व उत्साह पैदा किये हुए है। इस वर्ष नियमों में परिर्वतन करते हुए बल्लेबाज दस गेंद की बल्लेबाजी करने के बाद रिटायर्ड-हर्ड होगा और प्रत्येक ओवर की पहले गेंद पर छक्का मार सकेगा अन्य गेंदों पर छक्का मारने पर बल्लेबाज को एक रन मिलेगा। बाइ एवं लेग बाइ का रन मिलेगा, लेकिन एलबीडब्ल्यू आऊट नहीं होगा। लीग मैच 8-8 ओवर के खेले जायेंगे और आठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करनी होगी। सेमीफायनल व फाइनल मैच 10-10 ओवरों का होगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेन्द्र मिश्रा, श्री अशोक पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, ईडीएम श्री सौरभ मिश्रा, उपायुक्त श्री मोबिन अली, जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री योगेश बागड़ी सहित आयोजन समिति से जुड़े सर्वश्री प्रमोद शेण्डे, गणेश प्रसाद शर्मा (गन्नू), कमलेश सिमनकर, शरद श्रीवास्तव, रमेश डाकलिया, कुलबीर सिंह छाबड़ा, सुनील श्रीवास्तव, रूपेश दुबे, तीरथगिरी गोस्वामी, राम ठक्कर, खनिज विभाग के विरेन्द्र बंजारे, पीडब्ल्यूडी से राजशेखर मेश्राम, लाल मुनाई, अशोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, महेन्द्र सोनी, गोपी चौधरी, चन्द्रकिरण, मयंक पाल, अशोक रजक, विरेन्द्र मेश्राम, सुमित कुमार चौरसिया, अशोक साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञान सरोवर में मीडियाकर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ राजस्थान सरकार के उद्योग व खेल राज्य…
*डॉ.भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें समानता, सामाजिक न्याय और मानव गरिमा के लिए निरंतर संघर्ष…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव के…
महाराणा प्रताप जी जयंती 9 मई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी* *मुख्य अतिथि पूर्व…
जल है तो जीवन की गूंज पूरे राजनांदगांव में- गांव-गांव में नीर और नारी की…
राजनांदगांव 04 मई 2025। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूलकसा के आश्रित ग्राम आमाकट्टा…
This website uses cookies.