छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, कोतवाली राजनांदगांव पुलिस ने किया खुलासा, कर्नाटक एवं मुंबई से आकर घटना को देते थे अंजाम…

-आरोपीगण से 35 ग्राम सोना बरामद।
-03 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में अनेक राज्यों में ठगी के कई मामलों में थे शामिल।

Advertisements

राजनांदगांव – दिनांक 20.03.2022 को प्रार्थी केसर सिंह बग्गा पिता सरदारी सिंह बग्गा उम्र 75 साल निवासी बग्गा बार के बाजु राजनांदगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आयल का दूकान चलाता है उसी दिनांक को पत्नि कुलदीप कौर बग्गा के साथ दूकान में बैठा था इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 45 साल आया और आयॅल का डिब्बा खरीदकर दो हजार का नोट दिया जिसमें से तीन सौ रूपये काट कर बाकि रकम वापस कर दिया।

पैसा लेते समय उसने हाथ में पहने सोने का कड़ा 20 ग्राम को निकाला तथा पत्नि के पहने हुये चुड़ी को निकलवा कर दूकान के गल्ला में रखकर बोला कि इससे बरकत आयेगी और पीने के लिये पानी मांगने पर गल्ला छोडकर पानी लेने गया इसी बीच अज्ञात व्यक्ति भाग गया। गल्ला खोलकर देखने पर दोनों सोने का कड़ा नही मिला। जिसकी कीमत लगभग 85 हजार रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर धारा 380 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव संतोष सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव गौरव राय के मार्ग दर्शन व नेतृत्तव में तत्काल थाना केतवाली पुलिस व सायबर सेल हरकत में आया और पीड़िता के घर के आस पास के कैमरा चेक करने पर दो सद्विग्ध व्यक्ति दिखे तथा उनके भागने की दिशा पर पीछा करने का प्रयास किया विवेचना के दौरान सूचना मिली कि उक्त तीनों सद्विग्ध व्यक्ति कार का उपयोग किये थे तथा रायपुर की ओर भागे है कि सूचना की तस्दीक हेतु सायबर सेल की टीम रायपुर की ओर रवाना किये।

इसी बीच विश्वस्त सुत्रों से जानकारी मिली कि आरोपीगण सरायपाली के आसपास दिखे है। उन तीनों सद्विग्धां को लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया घेराबंदी करने में थाना प्रभारी पदमपुर ओडिसा पुलिस द्वारा भी सहयोग किया गया जिससे आरोपियों को धरदबोचा गया तत्पश्चात पुलिस अभिरक्षा में लाकर पूछताछ करने पर वे अपना नाम (1) शेख गुलाम अब्बास पिता शेख शौकत अली उम्र 49 साल निवासी रूम नं0 05 मुल्ला अब्दुल खालिद चाल एल0बी0एस0 मार्ग घाटकोपर मुबंई 400086 (2) अय्युब अली हुसैन पिता पप्ली हुसैन उम्र 32 साल चिदरी रोड हुसैनी कालोनी बिदर कर्नाटक व (3) नुर पासा पिता महबूब शाह उम्र 59 साल निवासी ख्वाजा कालोनी दरगाह ब्रेंच थाना गुलबर्गा कर्नाटक का होना बताये।

इनके द्वारा होली के एक दिन पहले मुबंई से घटना करने के इरादे से पुरी जाने के लिये कार नं0 के0ए0 11 एम 8896 में तीनो निकले जो राजनांदगांव में उक्त बुजुर्ग व्यक्ति दूकान में बैठे देखने पर घटना कारित कर भाग गये थे इनसे पूछताछ करने पर शेख गुलाम ने बताया कि इसके पहले भी उनके द्वारा गोवा, पणजी में 10 लाख की ठगी किये थे सागंली महाराष्ट्र में 13 तोला सोना तथा धमतरी में भी घटना करना बताये, गोवा में करीबन 12 से 13 प्रकरण है। शेख गुलाम अब्बास का इसके पहले भी केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व कर्नाटक में कई प्रकरण पंजीबद्व है, इसी प्रकार से आरोपीगण भोले भाले इसांनो के साथ ठगी करते है। आरोपी शेख गुलाम व अय्युब हुसैन दोनो रिस्तेदार है तथा अय्युब हुसैन शेख गुलाम का चाचा ससुर है।

उन तीनो आरोपियों से पूछताछ करने पर शेख गुलाम से सोने का 01 कड़ा व अय्युब हुसैन से सोने का 01 कंगन तथा नूर पासा से कार क्रंमाक के0ए0-11-एम0-8896 जप्त किया गया है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक एलेकजेन्डर किरो के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस तथा प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व उनकी सायबर सेल टीम तथा थाना प्रभारी पदमपुर राजेन्द्र कुमार ओडिसा पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

9 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

9 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

9 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

9 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

9 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

11 hours ago

This website uses cookies.