राजनांदगांव, अपने-अपने घरों से पिकनिक मनाने के नाम पर निकली पांच युवतियों को पुलिस ने कल चौथे दिन ढूंढ निकाला। रेल्वे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सभी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर निकली है । पुलिस टीम ने सभी युवतियों को ग्वालियर से अपने कब्जे में लिया और राजनांदगांव लाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
बुधवार को ग्राम बापूटोला के 04 परिवार एवं ग्राम आंवराटोला का एक परिवार के सदस्यगण ओ.पी. चिचोला आकर बताया कि उनकी लड़कियां जो कि आपस में सहेली है जो 18 जनवरी की सुबह करीबन 10.00 बजे घर में बिना बताये कही चली गई है। 03 बालिका नाबालिक एवं 02 बालिका बालिग है। परिजनों की रिपोर्ट पर तत्काल गुम इंसान एवं अपराध दर्ज कर प्रभारी पुलिस चौकी चिचोला द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। सायबर सेल को भी जानकारी साझा किया गया।
चिचोला पुलिस एवं सायबर सेल की टीम सक्रिय हुई और बालिकाओं को ढूंढने हेतु अलग अलग क्षेत्र में टीम को रवाना किया गया। इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि से पांचों बालिकाओं को 18 जनवरी की दोपहर को डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन एवं आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को बारिकी से खंगाला गया। जिससे पता चला कि सभी बालिकायें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ कर रवाना हुई है। तत्काल सायबर सेल द्वारा ट्रेन का लाईव्ह लोकेशन पता किया ट्रेन का लोकेशन झांसी और ग्वालियर के बीच से बचाया जा सके ।
बीच होने से आरक्षक मनीष मानिकपुरी सायबर सेल द्वारा आर.पी.एफ. क्राईम नागपुर के प्रभारी विकास सिंह से सम्पर्क किया गया जिनकी सहायता से आर.पी.एफ. प्रभारी ग्वालियर संजय कुमार आर्या से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मामले की सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही मेल के माध्यम से गुम बालिकाओं का नाम, पता और फोटो भेजा गया।
प्रभारी आर.पी.एफ. ग्वालियर द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी पूरी टीम को सक्रिय किया गया। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने पर एस अभय से गुम सर्च अभियान चलाकर बोगी बालिकाओं को सकुशल ट्रेन से उतारा गया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा तत्काल बालिकाओं को सकुशल लाने हेतु पुलिस चौकी चिचोला की टीम को ग्वालियर रवाना किया गया। इस प्रकार स्थानीय पुलिस एवं आर.पी.एफ. ग्वालियर की संयुक्त कार्यवाही से गुम की सूचना मिलने के कुछ घंटे में ही पांचों बालिकाओं को ढूंढ लिया गया जिससे उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.