राजनांदगांव 19 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्रतिशीघ्र निराकरण करने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगढ़ भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ श्री गिरीश कुमार रामटेके के न्यायालय में लंबित अपील एवं अन्य धारा 145, धारा 133, भू-अर्जन, वृक्ष कटाई तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का स्टेटमेंट से मिलान करते हुए रीडर से मदवार लंबित प्रकरणों को निकलवा कर उनका भौतिक सत्यापन किया।
भौतिक सत्यापन के दौरान कुछ प्रकरण लंबे समय से निराकरण नहीं हुए हैं, जिसमें लगातार पेशी नियत की जा रही है। ऐसे प्रकरणों का निराकरण पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। तहसीलदार न्यायालय के लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं अन्य मदों के लंबित प्रकरणों का भी रीडर से प्रकरणों को आलमारी से निकलवा कर उसके स्टेटमेंट से मिलान किया गया एवं भौतिक सत्यापन किया गया। अतिक्रमण, बंटवारा, अ-70 के कुछ प्रकरण जो समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं हुए हैं, उसे अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने भ्रमण के दौरान डोंगरगढ़ में निर्माणाधीन नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी स्थल निरीक्षण किया। ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंगेजी माध्यम स्कूल के लिए हायर सेकेण्ड्री स्कूल डोंगरगढ़ का रिनोवेशन का कार्य का निरीक्षण किया।
ठेकेदार ने बताया कि 30 कमरों का रिनोवेशन कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर हैण्डओव्हर कर दिया जाएगा। शेष 20 कमरे के रेनोवेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया। एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश कुमार रामटेके ने बताया कि लायब्रेरी के लिए पुस्तकें, खेल सामग्री, लैब की सामग्री के लिए आर्डर कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री गिरीश कुमार रामटेके, बीएमओ श्रीमती एक्का, बीपीएम डोंगरगढ़ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.