छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: अप्रारंभ व अधुरे कार्य तत्काल प्रांरभ कराने एवं आंगनबाडी मरम्मत कार्यशीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश…

आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

Advertisements

राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर वार्डवार निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर अप्रारंभ व अधुरे कार्य तत्काल प्रारंभ कराने एवं आंगनबाडी मरममत कार्य व चालू निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।


बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उप अभियंताआंे से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होेंने महापौर निधि, पार्षद निधि के अलावा अधोसंरचना मद एवं राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की स्थिति की सभी उप अभियंताओं से वार्डवार जानकारी ली।

उप अभियंताओं ने अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुये कुछ कार्यो में आ रही कठिनाई के बारे में बताया और कुछ ठेकेदारों के द्वारा दीवाली के बाद श्रमिक नही आने की परेशानी के कारण कार्यो में विलंब हो रहा है, बताया गया। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किये है, उनसे कार्य प्रारंभ कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने, अधुरे कार्य बंद करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। तीन नोटिस उपरांत कार्य नही करने पर संबंधित ठेकेदार का निविदा निरस्त करे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने वार्डो की जानकारी अपडेट देनी चाहिये। उन्होने कार्यपालन अभियंताओं से कहा कि भूमिपूजन व लोकार्पण के कार्यो की सूची उपलब्ध करावे, ताकि लोकार्पण व कार्य प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वार्डो के अधिकांश कार्य बंद है, जिसे चालू कराने ठेकेदार से बात करे, नहीं करने पर नोटिस जारी कर निरस्त करे। स्वीकृत कार्यो का ले आउट देकर कार्य प्रारंभ कराये। नाली नालो के स्वीकृत व अधुरे कार्य जल्द प्रारंभ कराये, पुलिया निर्माण में निर्माण उपरांत पुलिया के नीचे जॉच करे कि सेन्ट्रींग व मलमा निकला की नहीं, नही निकलने पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नही करना है, गुणवत्ताहीन कार्य पर संबंधित को नोटिस जारी करे। उन्होंने डामरीकरण की जानकारी लेकर शेष प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। शहर के आंगनबाडी भवनों के मरम्मत की जानकारी लेकर प्राथमिकता से मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता एवं सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लावे। कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता उप अभियंताओं की समय समय में बैठक लेकर कार्य की प्रगति एवं आ रही समस्या से अवगत होकर कार्य पूर्ण करावे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी उप अभियंताओं से कहा कि वे अपने प्रभारित वार्डो में निर्माण कार्य के अलावा अतिक्रमण, पाईप लाईन लिकेज, विद्युत पोलो की लाईट के अलावा सार्वजनिक शौचालय,एसएलआरएम सेन्टर तथा साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित को अवगत करायेगे।

साथ ही अतिक्रमण होने पर संबंधित को नोटिस जारी करे व जप्ती करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, श्री संजय वर्मा व श्री ईमरान खान, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, सहायक लेखा अध्किारी श्री राकेश नंदे सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : बांस तोड़ने जाते थे दोस्त, सुबह जल्दी ना उठने की बात को लेकर विवाद फिर हत्या…

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ शहर के कंडरापारा इलाके में रविवार रात चार दोस्तों के बीच बांस तोड़ने…

6 minutes ago

मोहला : बुढ़ापे में बीमारी के उपचार की चिंता अब नहीं सताएगा- श्यामलाल मंडावी…

सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री श्रवण बेटा बनकर कर रहे हैं…

1 hour ago

मोहला: सुशासन तिहार बन रही है जीवन की धूरी, हर किसी की आस हो रही है पूरी…

सुशासन तिहार 2025 - कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और अगुवाई में हजारों ग्रामीणजन…

1 hour ago

राजनांदगांव : जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन…

सुशासन तिहार-2025- जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन- 12…

14 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित हो नागरिक…

सुशासन तिहार-2025- जनमानस की उम्मीद एवं आकांक्षाओं के अनुरूप हो रहा समस्याओं का समाधान- सुशासन…

14 hours ago