राजनांदगांव : अब घर बैठे बन रहा 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार कार्ड…

मितान की टीम घर घर जाकर बना रही कार्ड, बच्चों को भीड में जाने से मिलेगी राहत

Advertisements

राजनांदगांव 11 नवम्बर। छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना के तहत अब घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवा रही है। इसके लिये अब सिर्फ आपकों 14545 पर फोन करने की आवश्यकता है, फिर मितान की टीम घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बनायेगी। इस योजना की शुरूवात सरकार द्वारा छत्तीसगढ राज्य उत्सव के अवसर पर 1 नवम्बर 2022 से की गयी है।

इस योजना के तहत 1 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही लोग अपने आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर भी सुधरवा सकते है।


इस योजना से अब छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। अब एक माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कर घर बैठे जनरेट होगा। महज एक फोन कॉल के बाद मितान की टीम घर आकर स्वयं आप के बच्चे का आधार कार्ड बनाने का कार्य करेगी। इस सुविधा के बाद लोगों को अपने बच्चों को भीड़ भाड़ में लेकर जाने व कतार में लगकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।

आधार कार्ड आज के समय में व्यक्ति का पहचान पत्र होने के साथ ही सबसे अहम दस्तावेज है और इसके बिना हमारे अनेकों कार्य अटक सकते है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती बच्चो के आधार कार्ड बनवाना है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए छोटे बच्चों को च्वाइस सेंटर लेकर जाना कठिन कार्य है। इसके साथ ही भीड़ भाड़ में बच्चों को लेकर जाना व कतार में लगकर आधार बनवाना आसान नहीं है। इसी लिए ज्यादातर माता-पिता अपने छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने से घबराते है, किन्तु इस योजना से अब घर बैठे आसानी से बच्चों का आधार कार्ड बनेगा।


निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने की योजना 1 नवम्बर 2022 से शुरू हुई है। एक फोन कॉल करने पर मितान की टीम घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। आधार कार्ड जनरेट होने के बाद डाक के माध्यम से आधार कार्ड हितग्राही के पास उसके घर पहॅुचेगा। इस योजना का लाभ उठाकर लोग घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बना सकते है।


महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर पहुंच रही है और अपने टैब व उपकरणों की मदद से फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। यह आधार कार्ड बनने के बाद एक पंजीकृत नंबर मिलेगा जबकि आधार डाक के माध्यम से घर पहुंच जाएगा।

उन्हांेने बताया कि अब तक मितान के माध्यम से घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, भूमि उपयोग की सुविधाएं की जा रही थी लेकिन अब इसमें बच्चों के आधार कार्ड बनाए की योजना को भी शामिल कर दिया गया है। उन्हांेने नागरिको से घर बैठे अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : हिन्द सेना मे दक्ष वैद्य को युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष की मिली कमान,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई…

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…

12 hours ago

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली जल विभाग के वाल्वमेन एवं पंप आपरेटरो की बैठक…

टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…

12 hours ago

राजनांदगांव : साफ सफाई का जायजा लेने आयुक्त आज पहुचे हाट बाजार व मटन मार्केट…

साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…

13 hours ago

रायपुर: सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण…

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…

13 hours ago

This website uses cookies.