कलेक्टर ने जल शुद्धिकरण संयत्र का किया निरीक्षण
आटोमेशन तकनीक से जलागार में जल संचयन प्रणाली की प्रशंसा की
राजनांदगांव 12 जून 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज मोहारा स्थित जल शुिद्धकरण संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में अमृत मिशन जलप्रदाय योजना से नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी को अमृत मिशन योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मोहारा स्थित लैब्रोटरी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लैब्रोटरी में जल शुद्धिकरण संयंत्र के पानी को आटोमेशन की आधुनिक तकनीक के माध्यम से सभी जलागार में जल संचयन की प्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए।
199 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से बन रहे अमृत मिशन योजना शहर के लिए जीवनदायनी है। अब तक इस योजना के तहत 150 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से कार्य किया जा चुका है। जल शुिद्धकरण संयंत्र के डिप्टी टीम लीडर श्री विकास ने कलेक्टर को बताया कि 17 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का सिविल कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है और इसकी लागत 4 करोड़ रूपए है।
रॉ-वाटर ग्रेविटी पाईप लाईन विस्तार कार्य 23.5 किलोमीटर पूर्ण हो चुका है। जिसकी लागत 68 करोड़ 67 लाख रूपए है। राईजिंग मेन पाईप लाईन विस्तार कार्य 14.50 किलोमीटर प्रस्तावित है, जिसकी लागत 13 करोड़ 60 लाख रूपए है तथा 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य 30 जून 2021 तक यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा। वितरण पाईप लाईन विस्तार कार्य 300 किलोमीटर प्रस्तावित है। जिसकी लागत 60 करोड़ 30 लाख रूपए है। जिसमें 254 किलोमीटर पाईप बिछाई जा चुकी है।
30 जून 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। निजी नल कलेक्शन में कुल 34 हजार नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। जिसकी लागत 27 करोड़ 10 लाख रूपए है। जिसमें अभी तक 17 हजार 250 नल कलेक्शन एवं 13 हजार 100 मीटर प्रदाय किया जा चुका है। इस अवसर पर जल शुिद्धकरण संयंत्र के डिप्टी टीम लीडर श्री विकास, नोडल अधिकारी श्रीमती कामना यादव, सहायक नोडल अधिकारी श्री अतुल चोपड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.