छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : अमृत सरोवर तालाब स्थल पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस…

– भू-जल हमारे खाते में जमा पैसे की तरह, अगर खर्च करते रहे और जमा नहीं किया तो जल्द हो जाएगा खत्म – कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल

Advertisements

राजनांदगांव 05 जून 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिले के जनपद पंचायत राजनंादगांव के ग्राम पंचायत आरला स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के साथ पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को ग्राम पंचायत में पानी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों को उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे हमारे खाते में जो राशि उपलब्ध है, उसे हम निरंतर खर्च करते रहेंगे और खाते में कोई नई राशि जमा नहीं करेंगे तो धीरे-धीरे खाते में राशि खत्म हो जायेगी एवं खाता खाली हो जायेगा।

 उसी प्रकार हमारी धरती के अंदर जो जल के स्त्रोत जमा हैं, वो हमारे खाते के पैसे की तरह हंै और आज हम उसे लगातार खाली कर रहे हैं। यदि नया जल धरती में जमा नहीं किया जायेगा तो आज नहीं तो कल यह जल खत्म हो जायेगा। सेंण्ट्रल ग्राऊंड वाटर बोर्ड की एक रिपोर्ट अनुसार राजनांदगांव जिले के 3 विकासखण्ड जल स्तर के क्षेत्र में सेमी क्रिटीकल जोन अर्थात भू-जल के स्तर में कमी के क्षेत्र में आ चुके हंै, जिसके लिए हमें निरंतर भू-जल का उपयोग किया जाना है। 

आज हम सभी किसान परिवार धान की खेती के लिए निरंतर भू-जल का उपयोग कर रहे है, जो कि हमारे कल के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। हम सभी किसानों को मिलजुल कर यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसी फसलों को चुने जिसमें पानी की कम से कम मात्रा का उपयोग हो तथा आय अधिक से अधिक हो सके। अर्थात धान के बदले अन्य फसलों पर विचार किया जाना अनिवार्य हो गया है। जिस पर ग्रामीणों ने उनकी बातों पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आने वाले समय में सिंचाई के लिए बोर के उपयोग में कमी लाने का निर्णय लिया। 

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिले में चल रहे मिशन जल रक्षा अंतर्गत वर्षा जल का संरक्षण भू-जल संवर्धण एवं वृक्षारोपण की कार्ययोजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई तथा जिले में निरंतर चल रहे जल संरक्षण, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी विषय पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को क्षेत्र में भू-जल संवर्धन हेतु निर्माण किये जा रहे मिनी परकोलेशन टैंक, स्टेग्रड ट्रैण्च, डबरी, तालाब, रिचार्ज साफ्ट, इंजेक्शन वैल से होने वाले रिचार्ज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। 

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा स्वच्छता के कार्यो को अभियान के रूप में लेने की अपील की तथा ग्राम पंचायत आरला के भू-जल संवर्धन हेतु तैयार किये गये नक्शे का विस्तृत विवरण देते हुए कार्यो में भाग लेने हेतु ग्रामीणें से अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मनरेगा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : साय सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिये प्रतिबद्ध – मधुसूदन यादव…

अपने पुराने धान तस्कर मित्रों को लाभ पहुॅचाने भूपेश कर रहे हैं हवाहवाई बयानबाजी -…

1 hour ago

राजनांदगांव : एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री के तीन छात्रों का एमबीबीएस के लिए चयन…

राजनांदगांव 19 अक्टूबर 2024। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के तीन छात्रों का एमबीबीएस…

1 hour ago

राजनांदगांव : नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए कौशल पखवाड़ा…

राजनांदगांव 19 अक्टूबर 2024। कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को 3-4 माह…

1 hour ago

राजनांदगांव : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुखों की ली बैठक…

अल्पसंख्यकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास और बेहतर शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं संचालित -…

1 hour ago

राजनांदगांव : अपने कर्तव्यों को हरसंभव पूरा करने का करें प्रयास…

विविधताओं के बावजूद हमारे देश में एकता, शांति और सौहाद्र्र : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत…

1 hour ago

This website uses cookies.