राजनांदगांव। पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में शुक्रवार दिनांक 28.03.2025 को अखिल भारतीय समन्वित अरहर परियोजना और इक्रीसेट से वित्त पोषित अरहर की कम अवधि में पकने वाली किस्मो एवं अरहर उत्पादन की उन्नत तकनीक विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया I इस दौरान अरहर की कम अवधि में पकने वाली एवं संकर किस्म को बढ़ावा देकर भारत में अरहर उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिले के एवं फारमर्स फर्स्ट परियोजना जो विकास खंड अम्बागढ़ चौकी के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनम्रता जैन ने दलहनी फसलो के महत्व एवं छत्तीसगढ़ में दलहन फसलों की खेती और उनसे जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से बताया साथ कहा की अरहर को अन्य फसलों के साथ अंतर शस्य में लगाकर भी अच्छा मुनाफा अर्जित किया जा सकता हैं ।
कार्यक्रम में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से पहुचें अरहर अनुसंधान परियोजना की प्रमुख डॉ. मयूरी साहू, ने किसानों को अरहर की रबी और खरीफ फसल की बुवाई, उन्नत किस्मों और उत्पादन तकनीकों की जानकारी दी, डॉ. मनोज चंद्राकर अरहर फसल में लगने वाली कीट एवं बीमारियों के नियंत्रण के बारे में बताया, डॉ. द्विवेदी प्रसाद, सहायक प्राध्यापक एवं सह अन्वेषक अनुसंधान परियोजना के रबी अरहर के कृषि कार्यमाला के बारे में विस्तार से बताया एवं वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए कम जलमांग वाली फसलो को अपने खेती में समावेश करने हेतु सुझाव दिए, कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा साहू ने किया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. डिकेश्वर निषाद, नूनकरन साहू, गोवर्धन वर्मा एवं अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण से किसानों को अरहर उत्पादन की नवीनतम तकनीकों और प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त हुई, जिससे उनकी उपज बढ़ाने में मदद मिल मिलेगी साथ ही किसानो को महाविद्यालय के अनुदेशक प्रक्षेत्र में लगे अरहर के फसल का भ्रमण भी कराया गया, कार्यक्रम के अंत में डॉ. अभय बिसेन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषको का आभार व्यक्त किये I
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.