राजनांदगांव 19 दिसम्बर। नगर निगम द्वारा इस वर्ष भी शीत ऋतु मे नगर के निर्धनों एवं श्रमिक जनों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए प्रतिदिन चौक चौराहो एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाया जा रहा है।
कल रात्रि को निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता मेडिकल कालेज, रेल्वे स्टेशन, पोस्ट आफिस चौक एवं जय स्तम्भ चौक में जल रहे अलाव का निरीक्षण कर लोगो से रूबरू होकर सुविधा की जानकारी ली। कहा पेन्ड्री आश्रय स्थल में सविधाएं बढ़ायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव में निर्धनों व श्रमिकों को शीत लहर से बचाने के लिये नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अलाव जलाया जाता है,
इसी कडी में इस वर्ष शीत ऋतु में ठंड बढ़ने पर पेण्ड्री मेडिकल कालेज, नया बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, पोस्ट आफिस चौक, पुराना बस स्टैण्ड,जस स्तम्भ चौक, चिखली देशमुख होटल के पास एवं नंदई के पास प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण कर आयुक्त श्री गुप्ता ने मेडिकल कालेज पेण्ड्री में अलाव ताप रहे लोगो से रूबरू होकर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। लोगों ने कहा कि इस वर्ष अत्याधिक ठंड पड़ रही है, ठंड से बचने नगर निगम की अच्छी व्यवस्था है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि ठंड बढ़ते जा रही है, इसलिये रात्रि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले, किसी कारणवश बाहर निकलने पर गरम कपड़ा पहने, मफलर एवं टोपी लगावे, तबियत खराब होने की स्थिति में डॉक्टरी परीक्षण करावे। उन्हांेने कहा कि निगम द्वारा निर्मित आश्रय स्थलों (रैन बसेरा) में ठहरे इसके लिये न्यूनतम दर निर्धारित किया गया है।
आश्रय स्थल में सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जा रही है तथा पेण्ड्री आश्रय स्थल में सुविधायी बढ़ाई जायेगी, जहॉ मरीजो के परिजनों को रूकने में सुविधा होगी। उन्होंने निगम के अधिकारियों से कहा कि फ्लाई ओव्हर के नीचे रहने वाले लोगो को भी आश्रय स्थल में रहने समझाईस देवे तथा बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुये शहर के प्रमुख स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव को देर रात्रि तक जलावे।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.