राजनांदगांव 10 मार्च। शासन निर्देशानुसार कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा निगम सीमांतर्गत अवैध कालोनी एवं अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त रवैया अपना कर कार्यवाही कर रही है और अवैध प्लाटिंग की जॉच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाहय विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी किया जा रहा है।
अब तक अवैध प्लाटिंग कई क्षेत्र के अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ-साथ अवैध कॉलोनी में बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस दिया गया है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी केे निर्देश पर वार्ड नं. 21 पेन्ड्री के पास अवैध प्लाटिंग कर मुरूम रोड का निर्माण करने पर उसे जेसीबी से उखाडकर मुरूम जप्त करने की कार्यवाही की गयी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड नं. 21 पेन्ड्री में भूमि खसरा कं. 605/1 रकबा 0.1990 हेक्टेयर में भूमि पर कालोनाईजर श्रीमती मंजूलता जैन ध.प. श्री सुरेशचन्द्र जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग कर मुरूम रोड का निर्माण किया गया था। जिसे हटाने नगर निगम द्वारा नोटिस जारी की गयी थी किन्तु संबंधित कालोनईजर ने इस संबंध में निगम से न ही सम्पर्क किया और न ही अवैध प्लाटिंग निर्माण कार्य बंद किया गया। इनका उक्त कार्य छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग (2) के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। जिसपर कार्यवाही करते हुये निगम एवं प्रशासन की टीम द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी, उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि, नगर निगम सीमाक्षेत्र में अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग की जॉचकर नोटिस जारी करें और यदि संबंधित के द्वारा अवैध प्लाटिंग कार्य बंद नही किया जाता तो उनके विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत् कडी कार्यवाही करें।
डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…
- अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए प्रत्येक विकाखंड के 10-10 ग्राम पंचायतों और…
गांव के नक्सल मुक्त होने पर 1 करोड़ रुपए के होंगे विकास कार्य छत्तीसगढ़ की…
रायपुर 14 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय…
संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने जुटे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक रायपुर, 14 अप्रैल 2025/…
रायपुर, 14 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत रत्न एवं…
This website uses cookies.