राजनांदगांव 22 फरवरी। नगर निगम सीमांतर्गत शहर के भीतरी (रिहायशी) क्षेत्र में ंसंचालित अवैध रूप से डेयरी संचालकों का सर्वे कर कार्यवाही किये जाने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दल का गठन किया है। दल के प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी को, सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा को बनाया गया है। साथ ही राजस्व उप निरीक्षक श्री रविन्द्र ठाकुर लिपिक श्री प्रकाश साहू व प्र.लिपिक श्री मिलिन्द रेड्डी को सहयोगी बनाया गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय करते है एवं मवेशी भी शहर में रखते है। जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने एवं मवेशियों को बांधकर रखने रोका छेका अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम सीमाक्षेत्र में भी उक्त अभियान चलाकर मवेशी मालिकों व डेयरी संचालकों को समझाईस दी जा रही है। समझाईस के बाद भी कई डेयरी संचालकों द्वारा शहर के अंदर डेयरी संचालन किया जा रहा है, जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में डेयरी संचालकों की बैठक भी बुलाई गयी थी, बैठक में संचालकों से कहा गया था कि शहर के अंदर जितने भी डेयरी संचालित हो रही है, उसे शहर के बाहर संचालित किया जाये। गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गयी है वे गोकुल नगर में डेयरी संचालित करे। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे है वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करे।
इसके अलावा जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे है उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक के बाद भी डेयरी संचालकों द्वारा डेयरी का संचालन शहर में किया जा रहा है, जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ दुर्घटना की संभावना बड़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुये टीम का गठन किया गया है, जो शहर के भीतरी भाग में अवैध रूप से संचालित डेयरी के संचालाकों का सर्वेकर संबंधित के विरूद्ध पुलिस बल की सहायता से कार्यवाही करंेगे।
*अतरिक्त कक्ष के लोकार्पण व जोन स्तरीय बिदाई समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष…
‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और…
छत्तीसगढ़ पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने की पहल, मंडारमणि कॉन्क्लेव में दमदार प्रस्तुति…
मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे,*राजनांदगांव। तहसील साहू संघ राजनांदगांव परिक्षेत्र व ग्रामीण…
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम जादूटोला में राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष…
राजनांदगांव 26 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा आज राजनांदगांव विकासखंड…
This website uses cookies.