राजनांदगांव – पुलिस चौकी जालबांधा थाना खैरागढ़ द्वारा दिनांक 11/02/2022 को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार, किया गया है। आरोपी के कब्जे से 62 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 4960/- रू को जप्त कर, न्यायालय पेश कर ज्युडिश्यल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/02/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रेंगाकठेरा मे उत्तम वर्मा पिता नरायण वर्मा उम्र 57 साल साकिन रेंगाकठेरा अपने घर परछी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर उत्तम वर्मा के घर परछी का तलाशी करने पर लकड़ी रखने के पास एक बोरी मे 62 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 4960/ रू को जप्त किया गया।
वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन पटवा के नेतृत्व में आरोपी उत्तम वर्मा को 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। विवेचना कार्यवाही मे प्र. आर.917 आशुतोष सिंह, आरक्षक. 1543 लोकेश ठाकुर, 1088 लाला निषाद, महिला आरक्षक 205 लक्ष्मी सिंह का कार्य सराहनीय रहा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.