राजनांदगांव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डी0 श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक कविलाश टण्डन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. चंद्रा के निर्देशन पर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 05/11/2020 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कविराजटोलागांव में अवैध शराब बिकी करने हेतु रखें है कि सूचना पर तत्काल थाना लालबाग टीम द्वारा कविराजटोलागांव में रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों (1) नन्दुराम टण्डन पिता स्व0 दुखितराम टण्डन उम्र 59 वर्ष (2) नरोत्तम खुटेल पिता स्व0 शंकर खुटेल उम्र 42 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कविराजटोलागांव थाना लालबाग से पृथक-पृथक एक प्लास्टीक बोरी व एक थैला में रखे अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की कुल 47 पौवा तथा देशी प्लेन शराब कुल 20 पौवा, कीमती करीबन 7240/- रूपये व नगदी रकम 840/रूपये जप्त किया गया।
दोनो आरोपियों के विरुध्द थाना लालबाग मे पृथक-पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। लालबाग थाना द्वारा अवैध शराब के विरुध्द कार्यवहीं निरंतर जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी गणेश यादव, प्र0आर0 152 सुरेश राजपूत, म0प्र0आर0 842 सीमा राजपूत, प्र0आर0 232 भूपेन्द्र देशमुख, आरक्षक 583 राजेश श्रीवास्तव की सराहनीय भुमिका रही।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.