राजनांदगांव- अवैध शराब, जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, थाना ठेलकाडीह पुलिस के द्वारा 3 आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह में नवीन थाना खुलने के बाद अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कार्यवाही किया गया।
दिनांक 22.07.2021 को ग्राम बुंदेलीकला तालाब के पास आरोपी किशन सिन्हा पिता जगन सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरपुर राजनांदगांव के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 3.060 बल्क लीटर व नगदी रकम 250 रूपये जप्त कर व आरोपी को गिरफ्तार कर अप. क. 38/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार ग्राम महरूम कला में आरोपी शिवनंदन गालब पिता आनंदराम उम्र 49 वर्ष ग्राम महरूमकला थाना ठेलकाडीह के कब्जे से 06 बोतल गोवा स्पेशल एवं 07 पौवा गोल्डन गोवा व्हीस्की शराब कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर व नगदी 500 रूपये तथा आरोपी संतोष कुमार यादव पिता स्व० धनुष यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महरूमकला था ठेलकाडीह के कब्जे से 36 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 6.480 बल्क लीटर व नगदी रकम 600 रूपये जप्त किया गया।
क्रमशः अप०क्र0 39/2021 व 40/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्यवाही में प्र०आर० रमेश कोरेटी, प्र०आर० आशीष वर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र सिन्हा, बिजेश साहू, अनमोल वैष्णव, महिला आरक्षक सत्यभामा ठाकुर, बृजकुमारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.