राजनांदगांव- अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिए दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन व निरीक्षक एलेग्जेंडर कीरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोइरडीह में अवैध शराब बिक्री कर रहे संत कुमार नेताम पिता रूमसिंह नेताम उम्र 34 साल निवासी ग्राम बोइरडीह ओपी चिखली राजनांदगांव को शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
आरोपी के पास 18 पौवा देसी प्लेन शराब एवं ग्राम गठूला में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी कोमल यादव पिता स्वर्गीय परस यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम गठूला पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 19 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा आरोपी रितेश सिन्हा पिता स्वर्गीय किशोर सिन्हा उम्र 34 साल निवासी ग्राम गठूला पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(a) के तहत कार्रवाई किया गया।
ग्राम बोरी चौक में अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं आरोपी सूरज देवांगन पिता बराती देवांगन उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव का आरोपी के पास से 30 पव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2) एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड में लिया गया ।
आरोपी पुलिस चौकी जिला राजनांदगांव का आरोपी के पास से 30 पव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 342 एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड में लिया गया
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.