छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*

Advertisements

*- पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक*

*- पोषण पखवाड़ा अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करने कहा*

*- बचपन बच्चों के आचरण एवं व्यवहार को सही आकार देने का सही समय*

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका छोटे बच्चों को अच्छी बातें समझाएं और सीखाएं। बच्चे कच्ची मिट्टी के जैसे होते हैं, बचपन उनके आचरण एवं व्यवहार को आकार देने का सही समय होता है। उन्हें अच्छी बातें सीखाएं और मिलकर सहयोग के साथ कार्य करने की आदत बनाएं।

बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें समग्र विकास के लिए एक अच्छा माहौल मिलना चाहिए। इस दृष्टिकोण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बच्चों से अच्छा व्यवहार रखें तथा उन्हें स्नेहपूर्वक समझाएं। इस दौरान उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की लगातार मानिटरिंग करें तथा जहां कमी रह गई हो उसका व्यवहारिक तौर पर समाधान करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होम विजिट करें और अभिभावकों को बच्चों के पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी देते रहे।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने के समय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिकोण से शासन के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को सेवा देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेंसटाईज करें। कम्प्यूटर एवं तकनीक के समय में सेवाओं का ऑनलाईन निरीक्षण किया जा रहा है। इसका यह फायदा होता है कि अच्छे से कार्य का निरीक्षण किया जा सकता है। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को ऑनलाईन एण्ट्री समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पखवाड़ा अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करने के लिए कहा। 

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का बड़ा हथियार है। इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। महतारी वंदन योजना अंतर्गत यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त राशि का उपयोग बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य पर हो तथा इसके लिए महिलाओं को मार्गदर्शन दें। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत जिले में अच्छा कार्य किया गया है तथा लगभग 8 हजार खाते खोले गये।

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत बच्चों के खान-पान एवं पौष्टिक आहार, गर्म भोजन, नाश्ता, पोषण ट्रेकर एप के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोट्ठ लईका अभियान अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड में भी चलाया जाएगा, ताकि जिले में सभी कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है।

पोट्ठ लईका पहल से सकारात्मक परिवर्तन आएं है और बच्चों को पौष्टिक भोजन देने से वे सुपोषण की श्रेणी में आ रहे है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ खेलना एवं पढ़ाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मातृत्व वंदन योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं हो। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए कार्य करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत छूटे हुए पात्र गरीब परिवारों को लाभ दिलाने के लिए रोजगार सहायक की सर्वे सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 8 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा प्रारंभ होगा और 22 अप्रैल को पोषण पखवाड़े का समापन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य से संबंधित कैलेण्डर का पालन करते हुए बच्चों के लिए विविध जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेंगे।  उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में जीवन के प्रथम एक हजार दिवस अंतर्गत गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जाएगी। पोषण ट्रैकर के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों की मानिटरिंग की जा रही है।

पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के तहत सायकल रैली, बाईक रैली, पोषण रथ, एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम, हमर स्वस्थ लईका, एनिमिया जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी एवं शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : सुंदरकांड से ही प्राप्त हो सकता है राम राज्य…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित…

18 hours ago

राजनांदगांव : पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा…

- उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया गया सम्मानितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक…

19 hours ago

राजनांदगांव : ग्राम कनहरटोला एवं शेरपा में निकाली गई कलश जल यात्रा…

- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया गया प्रेरितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। डोंगरगढ़ विकासखंड…

19 hours ago

राजनांदगांव : महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में किया आवेदन…

सुशासन तिहार से जनमानस की आंकाक्षाओं को मिली अभिव्यक्ति- सरकार से संवाद और समस्याओं के…

19 hours ago

राजनांदगांव : जिला पंचायत के स्थायी समितियों का किया गया गठन…

राजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत स्थायी समिति…

19 hours ago

This website uses cookies.