राजनांदगांव – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाघनदी के 38 वीं वाहिनी आईटीबीपी में आरक्षक के पद पर तैनात जवान मनोज कुमार मंडावी निवासी जम्मू ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 अप्रैल को उसके मोबाइल नंबर 97975-30379 पर अज्ञात आरोपी के मोबाइल नंबर 98831-56601 से एप्लीकेशन एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने कहा गया और रुपए की धोखाधड़ी की गई है ।
शिकायत में आरक्षक मनोज ने बताया है कि 15 अप्रैल को वह अपने मोबाइल फोन नंबर – 97975-30379से अपने साथी हवलदार सुभाषचन्द्र के लिए नागपुर से दिल्ली जाने के लिए रेलवे का टिकट बुक कराया था, जिसका किराया 1455/- रूपये उसके बैंक के खाता क्रमांक 20041664657 से कट गया था, जो उसने फोन-पे के माध्यम से क्रेडिट किया था, लेकिन टिकट बुक नहीं हो पाया था। इस संबंध में मनोज ने क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से बात किया तो उन्होंने उसे फोन-पे कस्टमर केयर से बात करने कहा।
जानकारी का अभाव होने से मनोज ने 23 अप्रैल को गूगल से फोन पे कस्टमर केयर का नंबर 98836-23506 प्राप्त किया। उक्त नंबर पर बात करने पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बोला कि, आपका पैसा वापस हो जायेगा। हमारा सीनियर अधिकारी आपको फोन करेगा। फिर मनोज के फोन पर 98831-56601 से काल आया तो कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बोला कि, फोन-पे से सीनियर अधिकारी बोल रहा हूं। आपका पैसा वापस हो जायेगा। आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालना होगा, तब आपका पैसा तुरन्त वापस हो जायेगा कहा। एप्लीकेशन डाऊनलोड करते ही मनोज के खाते से 30 हजार 300 रुपए कट गया।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.