राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर से आईआईटी रुड़की में चयनित पहली छात्रा आयुषी खंडेलवाल को महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने समर्थकों के साथ उनके निवास स्थान पर बधाइयां दी। ज्ञातव्य है कि आयुषी खंडेलवाल संस्कारधानी राजनांदगांव की पहली छात्रा हैं जो आईआईटी रुड़की में राजनांदगांव से चयनित हुई हैं और चयनित होकर उसने संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया हैै।
नगर की महापौर श्रीमती देशमुख ने आयुषी को बधाइयां देते हुए कहा कि इसी तरह अपने शहर और अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करती रहो।
उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी होती है जब बेटियां आगे बढ़ती हैं। आज शहर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर को गौरवान्वित कर रही हैं । छात्रा के माता पिता अभिषेक खंडेलवाल एवं एकता खंडेलवाल को भी उन्होंने बधाइयां दी। आयुषी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने में वे सदैव हर दिशा में प्रयास करते रहेंगी।
उन्होंने आयुषी से कहा कि रुड़की में भी कभी कोई परेशानी हो तो संपर्क में रहना एवं बेझिझक बात करने में संकोच नहीं करना। छात्रा के माता-पिता अभिषेक खंडेलवाल एवं एकता खंडेलवाल महापौर के उनके गृह आगमन पर भावाभिभूत हो उठे एवं उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार एवं अमित खण्डेलवाल ने भी आयुषी को अपनी शुभकामनाएं दी है।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.