हर संभव मदद करेंगे- खम्हन ताम्रकार
साल्हेवारा:–शुक्रवार 23 जुलाई को वनांचल क्षेत्र के ग्राम नचनिया में आकस्मिक दुर्घटना हुई । ग्राम के दिनेश गोंड़ पिता भारत गोंड़ का आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे । गरीब परिवार के ऊपर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है । घर मे मातम छाया हुआ है ।
तत्काल पहुंचे खम्हन ताम्रकार
घटना की खबर मिलते ही युवा नेतृत्व खम्हन ताम्रकर नचनिया पहुंचे । ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किये । उसके बाद पीड़ित परिवार के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट किये । मृतक के परिवार वालो को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है । पीड़ित परिवारों को लेकर पूरे वनांचल में उनका जनसंपर्क लगातार रहता है ।
ग्रामीणों को जानकारी दिया गया
खम्हन ताम्रकार ने कहा कि कृषकों की मदद के लिए बहुत से नियम व योजना है लेकिन वनांचलवासियों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है । जिससे पीड़ित को लाभ मिल सके । ग्रामवासियो को उन्होंने बताया कि शासन की योजना में राजस्व मद से प्राकृतिक आपदा में आरबीसी 6/4 के अनुसार मृतक के परिवार को 4 लाख रु मिलेगा । इसी प्रकार यदि परिवार तेंदूपत्ता संग्राहक है तो परिवार को बीमा का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता परिवार मदद करेंगे। यदि कोई ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराएं ।
स्वास्थ्य सुविधा विस्तार की मांग
वनांचल वासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि साल्हेवारा अंचल बहुत बड़ा है । गांवो में स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार जरूरी है । साल्हेवारा में डॉक्टर की कमी को बताया व एमबीबीएस डॉ की नियुक्ति की मांग बड़ा मुद्दा रहा डॉ की कमी के चलते । इसी प्रकार शासकीय अस्पताल में नए चिकित्सकीय उपकरण की सुविधा मिलनी चाहिए । अस्पताल के सभी रिक्त पदों में भर्ती की जाय । वनांचल मे एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाए ।
भाजपा में सेवा से ही संगठन
भारतीय जनता पार्टी साल्हेवारा के कार्यकर्ता हर समय गांव, गरीब व किसान के साथ है। हर परिवार के मदद के लिए भाजपा तैयार है । गरीब किसान का कार्य तहसील या जिला स्तर पर हो भाजपा हर सम्भव मदद करेगा । किसानों के प्रकरण स्वीकृत कराने में कोई भी तकलीफ आएगी उसके लिए भाजपा कार्यकर्ता हर समय साथ खड़े रहेंगे ।
इस दुख के मौके पर खम्हन ताम्रकार के साथ मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, संतोष ठाकुर, रविशंकर मरकाम, प्रह्लाद मरकाम, दुजे वर्मा, शिव वर्मा, मंगल वर्मा, सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.