– 18 से 19 वर्ष आयु के समूह को लक्षित करते हुए इस पर विशेष ध्यान देते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए कार्य करने की जरूरत
– ईवीएम की तैयारी, कमिशनिंग करवाने के लिए कहा
– विधानसभावार मतदान केन्द्रों, मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में ली जानकारी
– निर्वाचन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण कार्य
– अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु तैयारी की समीक्षा की
राजनांदगांव 17 मई 2023। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु तैयारी की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन की तैयारी तेजी से किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन बेहतरीन कार्य करे। ईवीएम की तैयारी, कमिशनिंग करवाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण कार्य है। प्रशिक्षण के दौरान कई तरह के नवाचार होते हैं, इससे अपडेट रहें। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान हो जाना चाहिए। अब सीलिंग की प्रक्रिया पहले से बेहतर और आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के समूह को लक्षित करते हुए इस पर विशेष ध्यान देते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए कार्य करने की जरूरत है। शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करते रहें। नाम जोडऩे की प्रक्रिया बेहतर चल रही है। शिविर लगाकर भी इस दिशा में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों का कवरेज किया जाना है। यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसके लिए पहले से तैयारी रखें। इसके अंतर्गत मतदान केन्द्रों में तैयारी, कमिशनिंग एवं मतदान दिवस का कवरेज किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने विधानसभावार मतदान केन्द्रों, मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक कारणों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जिले में स्वीप की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के समूह पर विशेष ध्यान देते हुए मतदाता सूची में जोडऩे के लिए कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले में पीपीईएस साफ्टवेयर अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों डाटा एण्ट्री की गई है और इसका सत्यापन भी किया गया है। उन्होंने माईक्रो आब्जर्वर के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में जानकारी प्रदान की। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन कराने के लिए पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई जा रही है। निर्वाचन मशीनरी की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से फोर्स तैनात की जाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है। लालच एवं तनाव रहित निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समन्वित तरीके से मानव संसाधन का उपयोग करते हुए कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग से उनकी सूची लेकर फार्म-6 भरने की प्रकिया पूर्ण कराई जा रही है। जिले के लगभग 7 हजार दिव्यांगजनों को मतदाता सूची के नाम जोडऩे के लिए कार्य जारी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार मतदान केन्द्र हैं। जिसमें मतदाताओं की संख्या 7 लाख 92 हजार 454 है। जिसमें पुरूष मतदाता 3 लाख 96 हजार 484, महिला मतदाता 3 लाख 95 हजार 961 एवं अन्य मतदाता 9 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। जिसमें से 97 मतदान केन्द्र खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अंतर्गत आता है। पुरूष मतदाता 1 लाख 2 हजार 799, महिला मतदाता 1 लाख 285 व अन्य मतदाता 5 सहित कुल मतदाता 2 लाख 3 हजार 89 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 1 हजार 286, महिला मतदाता 1 लाख 4 हजार 152 व अन्य मतदाता 2 सहित कुल मतदाता 2 लाख 5 हजार 440 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 247 है। जिसमें पुरूष मतदाता 99 हजार 96, महिला मतदाता 97 हजार 268 एवं अन्य मतदाता 2 कुल मतदाता 1 लाख 96 हजार 366 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में मतदान केन्द्रों की संख्या 260 है। जिसमें से 68 मतदान केन्द्र मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत आता है। पुरूष मतदाता 93 हजार 303 एवं महिला मतदाता 94 हजार 256 सहित कुल मतदाता 1 लाख 87 हजार 559 है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगांव श्री गिरीश रामटेके साहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के अंतर्गत 835 मतदान केन्द्र में से 253 संवेदनशील, 59 अति संवेदनशील एवं 523 सामान्य मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 173 मतदान केन्द्र में से 24 संवेदनशील, 10 अति संवेदनशील एवं 139 सामान्य मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 223 मतदान केन्द्र में से 167 संवेदनशील एवं 56 सामान्य मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 247 मतदान केन्द्र में से 39 संवेदनशील, 22 अति संवेदनशील एवं 186 सामान्य मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र में से 23 संवेदनशील, 27 अति संवेदनशील एवं 142 सामान्य मतदान केन्द्र हैं।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.