राजनांदगांव 2 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किये जाने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा दिनांक 29 सितम्बर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत कचरा पृथकीकरण कर लोगों को जागरूक करना, डस्बीन का उपयोंग करना एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई कर नागरिकों को जागरूक करने तथा क्यू आर कोड स्केन करवाकर महिला, पुरूष, वृद्धजन, विकलांग एवं परलैंगिक व्यक्ति से फीटबैक लिया गया एवं कचरे से कला प्रदर्शनी किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नवागांव स्थित सेनीटेशन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कचरा संबंधित कार्य करने वाले उद्यमी सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों का सम्माान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान व श्रीमती प्रतिमा बंजारे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ गांधी जी एवं शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वयं द्वारा निर्मित पुष्प गुच्छ से स्वागत स्वच्छता दीदीयों ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शासन निर्देश के अनुक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया आज गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का समापन कर स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश अंग्रेज जमाने से लोगों को दे रहे है, उन्होंने छुआ छुत के भेद भाव को दूर किया। आप लोग के मेहनत के कारण आज पूरा साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि कार्य तो सभी लोग करते है लेकिन जो पूरी लगन व ईमानदारी से अच्छा कार्य करते है, उनका सम्मान किया जा रहा है, जिनका सम्मान नहीं हो रहा है वे भी लगन से अच्छा कार्य करे ताकि आगे उनका भी सम्मान हो और हमारे शहर की हमेशा प्रशंसा हो।
कार्यक्रम में एसएलआरएम की स्वच्छता दीदीयों में नवागांव की जमुना बाई, मुस्कान वर्मा, जमातपारा की सविता राजपूत, इंदिरा नगर की धनई मानिकपुरी, रेवाडीह की सरस्वती यादव एवं 18 एकड की बिन्दा बाई खरे का एवं सफाई मित्रों में प्रकाश, राजू, अमिता, सरस्वती व शोभा तथा पुलिस क्वाटर के श्री राजेन्द्र सोनी सहित सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शनी में नवागांव की मुस्कान व 18 एकड की वीणा टंडन का प्रशस्ती पत्र देकर अतिथियों ने सम्मान किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह ने एवं संचालन पिन्टू साहू ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा व दीपक श्रीवास्तव, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी सहित उप अभियंतागण, सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.