राजनांदगांव 14 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि 27 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट मोहारा के मोटर पंप क्रं. 04 एवं 06 में बार-बार खराबी आने के कारण पिछले सप्ताह 2 बार प्लांट बंद होने के कारण शाम की वाटर सप्लाई विलंब से हुई। उपरोक्त फॉल्ट मोटर पंप क्रं. 06 में लगे बटरफ्लाई वाल्व जो काफी पुराना हो चुका है एवं कार्य नहीं कर रहा है। जिसके कारण जल प्रदाय बार-बार प्रभावित हो रहा है।
उक्त बटरफ्लाई वाल्व को निकालकर नया स्लूस वाल्व लगाया जाना है। जिसके कारण 27 एम.एल.डी. एवं 10 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट से भरे जाने वाले टंकियों (सिंगदई, लखोली, कंचनबाग, टांकाघर, शंकरपुर, चिखली, इंदिरानगर) से दिनांक 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिनांक 16 मार्च 2022 से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त टंकिया नहीं भराने पर मोहड़, सिंगदई, हल्दी, मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गाचौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, कन्हारपुरी संपूर्ण क्षेत्र, सनसिटी एरिया, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशर नगर, जनता कॉलोनी, राजीव नगर ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शांती विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली, गौरीनगर, रायपुर नाका, जी.ई. रोड़, कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जय स्तम्भ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड़, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11,12, गंज लाईन, आरामशीन रोड़, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर,
पुराना सिविल लाईन, बल्देव बाग, स्टेशनपारा, चिखली क्षेत्र, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेल्वे स्टेशन रोड़, शंकरपुर, शांतीनगर, चिखली, पुराना ढ़ावा, रामनगर, शिक्षक नगर, शांतीनगर, चिखली बिहारीचाल, पुराना ढ़ाबा, रमन बाजार चिखली, दिनदयाल नगर, गठुला नाला, चिखली झुग्गी झोपड़ी, अम्बेडकर चौक शांतिनगर इंदिरा नगर वार्ड, चौखड़िया पारा, नंदई, हिरामोती लाईन, गंज लाईन, ब्राम्हणपारा, पठानपारा, उद्यांचल, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड़, दिवानपारा, सतनामी पारा, सेठीनगर क्षेत्र में दिनांक 15 मार्च की शाम पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 16 मार्च 2022 से नियमित पेयजल आपूर्ति की जावेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.