राजनांदगांव- 25 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक के साथ आनंद वाटिका एवं रेवाडीह वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र का निरीक्षण किया गया और वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र में खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली।
महापौर श्रीमती देशमुख ने आनंद वाटिका निरीक्षण के दौरान वाटिका को और डवलप करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी को दिये तथा वाटिका में बच्चों के खेलकूद के लिये खेल उपकरण लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनंद वाटिका में ही अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने पौधा रोपड किये जाने नगर निगम द्वारा पहल की गयी है, इसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और बर्ड डे पार्क में नागरिकों द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया जा रहा हैं। इसकी भी अच्छे से देख भाल करना है, जिससे पौधे बडे होकर वृक्ष का रूप ले सके और लोगों के विश्वास में हम खरा उतरे। इसके अलावा उन्होंने बजट प्रावधान अनुसार पुष्प वाटिका में ही वाटर पार्क निर्माण किये जाने आवश्यक कार्यवाही करने श्री जोशी जी को निर्देशित किये।
निरीक्षण की कडी में महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री कौशिक द्वारा रेवाडीह वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली गयी। कार्यपालन अभियंता श्री जोशी ने बताया कि रेवाडीह, पेन्ड्री, गोकुल नगर क्षेत्र से यहा गोबर एकट्ठा किया जाता है, जहॉ कृषि विभाग के सहयोग से खाद बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। 1200 किलो गोबर से गोबर की लकडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही केचुआ के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार नवागांव क्रेन्द्र में भी खाद बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि राज्य शासन द्वारा रेवाडीह एवं मोहारा में गौठान निर्माण करने स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिये अतिशीघ्र प्रक्रिया की जायेगी। इस अवसर पर निगम का अमला उस्थित था।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.