थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव क्षेत्रान्तर्गत आपसी रंजिश में हुए हत्या का आरोपी घेरा बंदी कर गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली जिला राजनांदगांव के अपराध क्रमांक- 542/2021 धारा 302 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी संतोष सिन्हा पिता अनुज राम सिन्हा उम्र 50 साल साकिन तुलसीपुर राजनांदगाव थाना कोतवाली राजनांदगाव में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.09.21 को सुबह लगभग 07.00 बजे प्रार्थी के बेटे मृतक हरिश सिन्हा पिता संतोष सिन्हा उम्र 22 साल साकिन तुलसीपुर राजनांदगाव का आरोपी उमेश उर्फ दायु उर्फ आर्जन सोनवानी पिला नरेश सोनवानी उम्र 19 साल साकिन तुलसीपुर राजनांदगाव के साथ पुराने वाद विवाद को कर लड़ाई झगड़ा हो रहा था।
आरोपी उमेश उर्फ दादु उर्फ आर्यन सोनवानी द्वारा मृतक हरिश सिन्हा की हत्या की नियत से अपने घर जाकर एक स्टील चाकु लाकर अचानक मृतक हरिश सिन्हा के सिने में मार कर हत्या कर दिया और फरार हो गया। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाव में प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम पश्चात उक्त धारा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव की पुलिस टीम उक्त घटना में संलिप्त आरोपी की पतातलाश कार्यवाही त्वरित कर, घटना स्थल से फरार आरोपी उमेश उर्फ दादु उर्फ आर्यन सोनवानी पिता नरेश सोनवानी उम्र 19 साल साकिन तुलसीपुर राजनांदगाव की तलाश हेतु संपूर्ण तुलसीपुर क्षेत्र की नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया ।
जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया चाकु जप्त किया गया। घटना के समय आरोपी द्वारा पहना हुआ बुन से लतपथ कपडा सबूत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
राजनंादगांव 29 मार्च। चेटीचंद-झूलेलाल जी की जयंती के पावन पर्व पर सिंधी समाज के समाजिक…
राजनांदगांव 29 मार्च। शहर के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री…
राजनंादगांव 29 मार्च। परम् पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव साई झूलेलाल जी जयंती के पावन…
This website uses cookies.