राजनांदगांव 16 मई। चौक सौदर्यीकरण के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौको का सौदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी कडी में आम्बेडकर चौक में भारत का संविधान के पुस्तिका का निर्माण किया गया है। जिसका आज बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर विधिवत पट्टीका का अनावरण किया।
इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पुर्णिमा नागदेवे, पूर्व पार्षद जितेन्द्र शर्मा, बौद्ध नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कांति कुमार फूले विशेष रूप से उपस्थित थे।
अनावरण अवसर पर अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने बुद्ध पुर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि, शासन द्वारा मुलभूत सुविधा बिजल पानी, सफाई, रोड नाली निर्माण के अलावा, मुक्तिधाम व तालाब उन्नयन, सामुदायिक भवन निर्माण तथा चौक चौराहोें का सौदर्यीकरण के लिये राशि उपलब्ध कराये है, जिसके तहत आम्बेडकर चौक में भरत के संविधान की पुस्तिका का निर्माण किया गया है, जिसका आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अनावरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया था, जिसमें हमारे अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख है। जिसमें सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथर्निपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता आदि का बोध कराता है। उन्होंने आज बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के बताये मागों पर चलने की अपील की।
संविधान की पुस्तिका का निर्माण करने पर समाज के लोगों ने महापौर सहित नगर निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज प्रमुखों के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्री अनूप पाण्डे सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.