राजनांदगांव।जिला के अंतिम सीमा पर कल्याणी इस्पात नाम की एक आयरन कंपनी खुलने जा रही है जिसका काम तेजी से चल रहा है इसके विरोध में ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए ग्रामीणों का कहना है कि इससे प्रदूषण बढ़ेगा इसलिए कंपनी को बंद किया जाना चाहिए। कोपेडीह ग्राम पंचायत के सरपंच यमुना साहू ने कहा की कंपनी ने कई साल पहले ग्राम पंचायत से गलत जानकारी देकर एनओसी ली थी।उन्होंने गलत तरीके से जनसुनवाई की.ग्राम पंचायत ने एनओसी दी थी वो दूसरी कंपनी थी लेकिन अब दूसरी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है।
इसलिए ग्राम पंचायत की दोबारा बैठक बुलाई गई और इस बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचगण और ग्रामीणों की सहमति से प्रस्ताव को कैंसल कर दिया गया है। सरपंच ने इसकी जानकारी राजनांदगांव कलेक्टर को भी दिया है इसके बाद भी कंपनी का निर्माण बंद नहीं हो रहा है इसके विरोध में ग्रामीणों ने गेट के पर बैठकर चक्का जाम कर दिया ग्रामीण परस साहू का कहना है कि उन्हें या नहीं पता कि यह कौन सी कंपनी काम कर रही है ना तो उन्होंने यहा किसी का बोर्ड लगाया है कल्याणी ने सहमति और एनओसी ली उसके बाद पता चला कि यहां दूसरी कंपनी काम कर रही है
पहले ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई अब पता चल रहा है कि यहा स्पंज आयरन की फैक्ट्री बनाई जा रही है इससे गांव में प्रदूषण बढ़ेगा यदि कंपनी का निर्माण नहीं बंद हुआ तो वह लोग जी रोड पर चक्का जाम करेंगे। ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कल्याणी इस्पात की गेट को ही बंद कर दिया कई घंटे तक ना किसी अंदर जाने दिया ना किसी को बाहर आने दिया इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि काम नहीं रुका तो वह आगे जी ई रोड पर उग्र आंदोलन करेंगे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.