शपथ लेते ही महापौर मधुसूदन यादव पहुंचे मोहारा
सिल्ट निकालने चैन माऊंटेन गाडी की संख्या बढ़ाने तथा पुराने एनीकट के गेट पुरा बंद करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 8 मार्च। नवनिर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव आज मोहारा शिवनाथ नदी एवं जल संयंत्र गृह का आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा तथा तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर एनीकट के पास सिल्ट निकालने चैन माऊंटेन गाडी की संख्या बढ़ाने तथा पुराने एनीकट के पुरे गेट को बंद करने के निर्देश दिए।
शिवनाथ नदी में जल संग्रहण में कमी आने पर पेयजल सप्लाई में आ रही कठिनाई को देख नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदो के शपथ ग्रहण के उपरांत महापौर श्री मधुसूदन यादव मोहारा पहुंचे।
उन्होने जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और कहा कि, 17 एमएलडी के पास के सिल्ट को हटाने अलग चैन माऊंटेन लगाये तथा इंटकवेल का इस्टेनर को तकनीकी अधिकारियों के साथ मिलकर नीचे करने कहा ताकि जल स्तर कम होने पर रॉ-वाटर लेने में सुविधा हो। उन्होने पुराने एनीकट के सभी गेट तत्काल बंद करने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके को निर्देशित किए। उन्होने कहा कि, बरसात के दिनों में नये एनीकट का सभी गेट नही खोलते जिससे एनीकट के पास सिल्ट जमा हो जाता है, इसके लिए पूर्व से ही सिंचाई विभाग को पत्र प्रेषित करें। उन्होने नदी में जल संग्रहण बढ़ाने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा ताकि जल्द से जल्द नागरिकों को दोनो समय पेयजल सप्लाई की जा सके।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि, जल्द चैन माऊंटेन की संख्या बढ़ावे जिससे स्टेनर के पास का सिल्ट हटाया जा सके। पुराना एनीकट के सभी गेट खोलने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके से कहा। उन्होने कहा कि, मोंगरा जलाशय से छोडा गया पानी नदी में पहुंचने वाला है। इसके पूर्व एनीकट का गेट बंद करें। वर्तमान में पेयजल संकट को ध्यान में रखकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य करावे तथा सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन निर्धारित समय तक कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।
महापौर श्री यादव ने मोहारा शिवनाथ नदी का निरीक्षण कर वार्ड वालों की मांग पर एनीकट के पास का सिल्ट हटाने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होने नागरिकों से भी अपील की है कि, इस संकट की घडी में सहयोग करें और आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करे। अतिशीघ्र दोनो समय पूर्व की भांति पानी सप्लाई की जावेगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री संजय रजक, श्री आलोक श्रोती व श्री चन्द्रकृत साहू सहित प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उपअभिंता श्री अनुप पाण्डे, अमृत मिशन के अधिकारी श्री नितिन पाटिल व श्री अब्राहम भाई आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पार्षदों को दी गयी जानकारी राजनांदगांव 26…
राजनांदगांव 26 मार्च। सफाई निरीक्षण की कडी में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज लखोली…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण…
कलेक्टर ने संवेदनशीलतापूर्वक सुनी नागरिकों की समस्याएंराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने…
- ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति किया जागरूकराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर…
This website uses cookies.