टाकाघर का जायजा लेकर ग्रीष्म ऋतु के पूर्व गाडिया एवं टैंकर मरम्मत कराने कहा
साफ सफाई के अभाव में 7 लोगो पर कार्यवाही
राजनांदगांव 25 जनवरी। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा शहर में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है, वही शहर को व्यवस्थित व साफ सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्यवाही के निर्देश दे रहे है। आज सुबह उनके द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा गया।
नया बस स्टैण्ड में आज सुबह गंदगी पाये जाने पर आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा व स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव से कहा कि नाला नाले की सफाई कर बस स्टैण्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, जिन दुकानदारों एवं ठेला पसरा वालों द्वारा डस्टिबिन का उपयोग नहीं कर कचरा फैलाया जा रहा है, उनपर सक्तिबरत कार्यवाही करे। उनके द्वारा फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सफाई कराने कहा गया तथा ठेला खोमचा व जी.ई.रोड के आस पास के दुकानदारों को साफ सफाई रखने डस्टबिन का उपयोग करने सक्त हिदायित दिया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री विश्वकर्मा टाकाघर पहुॅच जल, विद्युत मोटर विभाग के कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेकर गाडिया एवं टैंकर की जॉच कर मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोटर विभाग एवं जल विभाग से संबंधित समाग्री का भंडारण व व्यवस्था ग्रीष्म ऋतु के पूर्व दुरूस्त रखा जावे। उन्होंने इंदिरा नगर स्टोर में रखे समाग्री देख स्टाक रजिस्टर की जॉच कर उपयोग के संबंध में जानकारी लेकर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सफाई समाग्री का व्यवस्थित उपयोग करे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी न हो। आयुक्त ने शहर के उद्यानों में साफ सफाई रख सुचारू संचालन के उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी को निर्देशित किये।
कलेक्ट्रेड उद्यान की निगम अमला द्वारा साफ सफाई करायी गयी।
आयुक्त ने निर्देश पर गौरव स्थल से अतिक्रमण हटाया गया। वही बस स्टैण्ड व जी.ई.रोड के दुकानदारों पर गंदगी फैलाने के लिये 7 लोगों पर 3 हजार 3 सौ रूपये जुर्माना लगा कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के तहत नया बस स्टैण्ड के गणपति चाय दुकान से 1 हजार रूपये, फ्लाई ओव्हर के पास मवेशियों के लिये घास डालने वाले आनंद वर्मा से व पाठक होटल, मिश्रा दोसा सेन्टर से 5-5 सौ रूपये, बग्गा आटो पार्टस व आलोक दोसा सेन्टर से 3-3 सौ रूपये एवं गुड्डू पान ठेला से 2 सौ रूपये साफ सफाई के अभाव में जुर्माना वसूला गया।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.