राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मोहारा एनीकट देख जल भरान की स्थिति की जानकारी लिए। आयुक्त श्री विश्वकर्मा मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर इंटकवेल देख क्लीयर वाॅटर की उप अभियंता श्री युवराज कोमरे से जानकारी ली।
उन्होने प्लांट के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर मोटर पंप की स्थिति, एलम का भंडारण आदि देख कहा कि सभी पंप नियमित रूप से चालू रहे, आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त पंप रखे, सभी आवश्यक समाग्री की पर्याप्त भण्डारण रखने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि तीनों पाली में कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करंेगे। स्काडा सेन्टर देख जल्द चीप लगाने निर्देशित किये, ताकि टंकी भरने की स्थिति को देखा जा सके।
आयुक्त द्वारा मोहारा ऐनीकट का निरीक्षण कर राॅ वाॅटर उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। उप अभियंता श्री कोमरे ने बताया कि वर्तमान स्थिति में एनीकट में 2.6 फीट पानी कम हो गया है, प्रतिदिन पानी की मात्रा कम न हो उसके लिये जल स्तर समान्य रखने मटिया मोती जलाशय से लगातार पानी लिया जा रहा है। आयुक्त ने शहर के पेयजल आपूर्ति पर सत्त निगरानी रखते हुए पर्याप्त एवं शुद्ध जल प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…
*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
This website uses cookies.