ठेका वार्डो में लचर सफाई व्यवस्था पर जताई नराजगी, सफाई ठेकेदार को दिये नोटिस
राजनांदगांव 31 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आषुतोश चतुर्वेदी आज प्रातः वार्डो मेें पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों से रूबरू हो सफाई के संबंध में जानकारी लिये। ठीक से सफाई नहीं होने की षिकायत पर नराजगी व्यक्त करते हुये सफाई ठेकेदार को अनुबंध षर्तो के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर 24 घंटे में सफाई कार्य में सुधार के निर्देष दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने आज प्रातः स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव के साथ षहर के आंतरिक एवं ग्रामीण वार्डो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिये, निरीक्षण उपरांत वार्डो में सफाई का अभाव पाये जाने एवं नागरिकों से रूबरू होने पर उनके द्वारा भी ठीक से सफाई नहीं होने तथा कीटनाषक व दुर्गन्धनाषक दवाई का छिडकाव नहीं करने पर संबंधित सफाई ठेकेदारों को फटकार लगाते हुये नोटिस जारी किये।
उन्होंनें बताया कि ठेके के वार्डो में सफाई व्यवस्था खराब पाई गयी, साथ ही इस संबंध में नागरिकों द्वारा भी षिकायत प्राप्त हो रही है। जिसे ध्यान में रखते हुये वार्ड नं. 1,7,13,16 व 33 के सफाई ठेकेदार श्री सरस्व्ती सेवा महिला स्व. सहायता समूह, वार्ड नं. 4,8,42,44,48 व हाट बाजार के सफाई ठेकेदार गुरूकुल षिक्षण सेवा संस्था, वार्ड नं. 6,10,15,18,32,36 व 40 के सफाई ठेकेदार तुलसीपुर परिणिती महिला स्व. सहायता समूह, वार्ड नं. 17,21,22,23,24,35 व 39 के सफाई ठेकेदार जय भीम महिला स्व. सहायता समूह को तथा वार्ड नं. 19,46,51 व रात्रिकालीन सफाई ठेकेदार कृश्ण महिला स्व. सहायता समूह को सफाई में सुधार के लिये नोटिस जारी किया गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नोटिस के माध्यम से कहा कि संबंधित सफाई ठेकेदार अपने अपने वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र की 24 घंटे के भीतर नियमित प्रतिदिन सफाई करवाकर, कचरा उठाकर कीटनाषक, दुर्गन्धनाषक दवाईयों का छिडकाव करवाया जाना सुनिष्चित करें। अन्यथा माह के चलित देयक से अनुपातिक राषि की कटौती कर अनुबंध के षर्तो के तहत ठेका निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारियों से भी कहा कि सभी अपने अपने प्रभारित वार्डो में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिष्चित करें।
सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने पर संबंधित सफाई कर्मी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये षहर में युद्ध स्तर पर सफाई करायी जाये। साथ ही नागरिकों सहित व्यवसायियों को भी स्वच्छता से जोडे़ और उनसे फिट बैक ले, ताकि हमारा षहर स्वच्छ होने के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त कर सके।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.