तीन दिवसीय मेला के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा दायित्व
राजनांदगांव 3 नवम्बर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 7,8 व 9 नवम्बर को किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे। मोहारा मेला स्थल का आज प्रातः निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
साथ ही मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाए व अन्य कार्योे के निष्पादन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी गयी हैै।
व्यवस्था के संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने आयुक्त को जानकारी देते हुये बताया कि मेला स्थल में साफ सफाई कर विद्युत व्यवस्था की गयी है। साथ ही नदी की ओर बेरिकेटिंग भी की गयी है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी हैै,
जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेक मो. नं. 9827118810 को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी मो.न. 96307 37486 एवं सहायक प्रभारी व विद्युत व्यवस्था प्रभरी उप अभियंता श्री हरिशंकर वर्मा मो.न. 75874 10255 व सहायक प्रभारी उप अभियंता श्री दीपक माहला मो.नं. 96913 91911 को दायित्व सौपा गया है। साथ ही उप अभियंता श्री डागेश्वर कर्ष मो.नं. 83495 05814, श्री किशन गावरे लाईन मेन मो.न. 88896 53352 व राजस्व निरीक्षक श्री हितेष ठाकुर मो.नं. 99938 42086 को सहयोगी बनाया गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा मो.नं. 79996 98498 को, सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव मो.नं. 70006 70033 को एवं प्र.स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम मो.न.ं 75874 93435 को सहायक का दायित्व सौपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम मो.नं. 83197 26288 को एवं उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर मो.नं. 96690 11211 को सहायक का दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा 7,8 व 9 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण, सहायक ग्रेड-2 व सहायक राजस्व निरीक्षकों को सौपा गया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.