राजनांदगांव : आयुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा ,वसूली में तेजी लाने के दिये कड़े निर्देश…

बडे बकायादारों की सूची प्रकाशित कर कुर्की की कार्यवाही करने किये निर्देशित

Advertisements

राजनंादगांव 5 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली की वार्डवार जानकारी ली एवं कम वसूली पर नारागजी व्यक्त करते हुये वसूली में तेजी लाकर शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप सत प्रतिशत वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही बढे बकायादारों की सूची प्रकाशित कर कुर्की की कार्यवाही करने निदेशित किये।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने पूर्व में लिये गये बैठक की समीक्षा कर वार्डवार वसूली की जानकारी ली और वसूली में तेजी लाकर शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी को अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष के कुल मांग एवं वसूली (चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक) सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के सम्पतिकर दाताओं, गैर सम्पतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं के संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि करे।

साथ ही नये मकान, फ्लेट व भवन को चिन्हांकित कर डिमांड में लेकर शतप्रतिशत डिमांड का संधारण करने के निर्देश दिये एवं इसी के अनुरूप वसूली करने निर्देशित किये।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिदिन की गई वसूली को संग्रहण पंजी में तिथीवार पृथक-पृथक इंद्राज करने के साथ-साथ सम्पतिकर, जलकर समेकितकर की वसूली करने सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं करने की स्थिति में एवं बडे बकायादारों को नोटिस जारी कर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे तथा बडे बकायादारों की सूची समाचर पत्रों मे प्रकाशित करे।

प्रकाशन पश्चात कुर्की की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि डिमांड रजिस्टर में इंद्राज डिमांड के हिसाब के वसूली करे, ऑनलाईन राजस्व वसूली की जानकारी देकर अधिक से अधिक ऑनलाईन वसूली करे। भवन अनुज्ञा एवं जल विभाग से समान्जस्य कर नये मकान की जानकारी एवं नये नल कनेक्शन की जानकारी लेवे तथा उनसे जलकर व सम्पत्तिकर वसूलना सुनिश्चित करे।


उन्होंने बैठक में दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने भवन भूमि के नामांतरण एवं दुकानों के नामांतरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि नामांतरण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करे, ताकि उसके आधार पर किराया वसूला जा सके।

शेष दुकानों की नीलामी करना सुनिश्चित करे, जिससे राजस्व आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित न रहे एवं वसूली में ढिलाई न बरते, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल मांग के विरूद्ध कम वसूली करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को फटकार लगाते हुये वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये, कम वसूली पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्र.राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : विकासखंड स्तरीय नि :शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर मे 418 मरीज हुए लाभान्वित…

राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…

9 hours ago

राजनांदगांव : स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन…

राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…

9 hours ago

राजनांदगांव : बाइक से खतरनांक स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, राजनांदगांव पुलिस ने पकड़ा…

 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…

9 hours ago

राजनांदगांव : आवासहीन व्यक्ति कर रहा पक्का मकान में निवास…

आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में…

9 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिये 2800 आवेदन प्राप्त…

जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…

9 hours ago