राजनांदगांव 26 जुलाई 2021। नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षकों से सम्पतिकर,जलकर,समेकित कर व दुकान किराया की वसूली के संबंध मेें जानकारी लेते हुये वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्व वसूली मेें तेजी लाये एवं शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करे। अनुपस्थिति या कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक पर कडी कार्यवाही की जायेगी तथा जिन राजस्व उप निरीक्षकों की वसूली लक्ष्य से कम है उन्हें कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह दिये। साथ ही दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त को देंगे तथा उपायुक्त वसूली की समीक्षा करेगे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने करारोपण के संबंध में कहा कि नव निर्मित मकानों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिससे सतप्रतिशत राजस्व वसूली हो सके। जलकर व समेकित कर की वसूली जहॉ कम है वहाँ से वसूली करे। लम्बे समय से जलकर का भुगतान नहीं करने वाले लोगों के घर का नल विछेदन करे।
आयुक्त चतुर्वेदी ने निगम सीमाक्षेत्रान्तर्गत निवासरत भवन एवं भूमि स्वामियों तथा निगम स्वामित्व के दुकानों के किराएदारों से अपने स्वामित्व की भवन व भूमियों के संपत्तिकर,समेकितकर एवं जलकर की सम्पूर्ण बकाया राशि तथा निगम स्वामित्व की दुकानों का सम्पूर्ण बकाया किराया का भुगतान निगम कार्यालय में अनिवार्यत रू.जमा कर रसीद प्राप्त करने की अपील की है। बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.