हर घर पहुंचे पेयजल, टैंकर मुक्त हो नगर
राजनांदगांव 24 नवम्बर। निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने आज अपने कक्ष में अमृत मिशन के कार्य एजेंसी की बैठक लेकर शहर में बिछाऐ जा रहे पाईप लाईन एवं नल कनेक्शन कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में अमृत मिशन परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अमृत मिशन के तहत् शहर में चल रहे टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार, इंटर कनेक्शन, नल कनेक्शन कार्याे की क्षेत्रवार जानकारी ली। अमृत मिशन के पी.डी.एम.सी. श्री विकास मेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में 6 स्थानों पर टंकी निर्माण का कार्य किया गया, जिसमें 5 टंकी पूर्ण होकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। साथ ही टांकाघर में टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पाईप लाईन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में इंटर कनेक्शन व पाईप लाईन विस्तार कार्य किए जा रहे है और नल कनेक्शन देने का कार्य भी किया जा रहा है। अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि, कार्य में गति लाया जाए और समय सीमा में अमृत मिशन का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि इस ग्रीष्म ऋतु मंे नगरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि, शहर में पाईप लाईन विस्तार कार्य में तेजी लाए और क्षेत्रवार कार्य पूर्ण करें, क्योंकि कई क्षेत्रों से पाईप लाईन के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ने एवं फिलिंग नही करने की शिकायत प्राप्त हो रही है। पूर्व में भी इस संबंध में व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देशित किया गया था।
किन्तु आज भी शिकायत प्राप्त हो रही है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कम्पनी ठेकेदार को कार्य में गति लाकर व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने कहा कि, नल कनेक्शन देने के कार्य में भी तेजी लावें शासन की मंशा टैंकर मुक्त शहर को इस ग्रीष्म ऋतु में पूर्ण करना है, इसके लिए समय सीमा का ध्यान रखा जाए। पूर्व के वर्षो से गतवर्ष से टैंकर की संख्या में कमी आई है और ग्रीष्म ऋतु में टैंकर मुक्त शहर करना है। इसे ध्यान मे रखते हुए एवं अनुबंध की शर्तो के तहत् अमृत मिशन का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में अमृत मिशन एस.एम.सी. इन्फ्राइंस्ट्रक्चर के डायरेक्टर श्री अनिरूद्ध सेठ व तेजस के श्री राजेश पंवार उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.