राजनांदगांव 15 जुलाई 2021। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के कडे निर्देश देने के साथ साथ सफाई में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारी व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये।
उन्होंने कहा कि सफाई में सुधार की आवश्यकता है और हम नागरिकों व पार्षदों की अपेक्षा में खरे नहीं उतर पा रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई दरोगा व वार्ड चपरासी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में प्रतिदिन निर्धारित समय प्रातः 6 बजे से 1 बजे तक सफाई कराये एवं प्रातः 6 बजे वार्ड चपरासी उपस्थित होकर सफाई कर्मचारियों की हाजरी लेवे। गलियों, सड़कों, नाली-नालों की नियमित सफाई करवाकर कचरा उठवाने के साथ साथ दवाई आदि का छिड़काव करना सुनिश्चित करे। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सफाई मित्र यदि अपना कार्य ठीक से कार्य नहीं कर रहे है, तो उसके जिम्मेदार वार्ड चपरासी, सफाई दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक है। लम्बे समय से अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करे व नागरिकों तथा पार्षदों द्वारा सफाई संबंधी किये गये शिकायतों का त्वरित निराकरण करे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड की मुख्य चौक चौराहोें, बस स्टैण्ड, स्कूल कालेज, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थलो की भी प्रतिदिन सफाई करना सुनिश्चित करे। वार्ड प्रभारी यह भी सुनिश्चित करे कि वार्डवासी यदि सार्वजनिक स्थलों में कचरा डालते है तो उसकी विडियोंग्राफी- फोटोग्राफी स्वास्थ्य अधिकारी को दिखाते हुये संबंधित के विरूद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित करें।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि ठेकेवार्ड में यदि सफाई कार्य संतोषप्रद नहीं रहा तो संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर ठेका निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड मंे कार्यरत निगम के या ठेका के कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करते है तो उन्हें नगर निगम की ओर से पुरूस्कृत की किया जायेगा। उन्होंने अगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये सफई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाकर सभी वार्डो में सफाई चाक-चौबंद रखने निर्देशित किये।
इसके अलावा वार्ड प्रभारी प्रत्येक वार्ड में पालतू गाय या भैस को सार्वजनिक स्थल में छोडते पाये जाते है तो राजस्व अमला को सूचित करते हुये कांजी हाउस में भेजने की व्यवस्था करेंगे, ताकि संबंधित पशुपालकों से अर्थदण्ड वसूला जा सके। साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये कार्य करेंगे। बैठक मेे स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार सहित सफाई दरोगा वार्ड प्रभारी व सफाई ठेकेदार उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.