वार्ड निरीक्षण में राजस्व वसूली पर फोकस
राजनांदगांव 22 अगस्त। नगर निगम की टीम प्रतिदिन सुबह वार्डों मंे जाकर साफ सफाई, बिजली पानी, निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रही है। आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता स्वयं अधिकारियों के साथ जाकर लोगो से रूबरू हो व्यवस्था का जायजा ले रहे है, राजस्व वसूली बढ़ाने भी स्थल निरीक्षण कर करो का स्व निर्धारण किया जा रहा है।
इसी कडी में आयुक्त तकनीकि अधिकारियों के साथ डिमाण्ड पंजी से मिलान कर भौतिक सत्यापन कर रहे है, आज सफाई निरीक्षण के साथ साथ पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र, जी.ई.रोड, पटेल बाड़ा आरा मशीन लाईन के प्रतिष्ठानों में जाकर क्षेत्र का वास्तविक भौतिक सत्यापन कर डिमाण्ड दुरूस्त किया गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सुबह वार्ड निरीक्षण के दौरान भरकापारा एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर गीला सुखा कचरा पृथककर सेन्टर में निप्टान करने के सेन्टर प्रभारी को निर्देश दिये तथा वार्ड नं. 28,29 व 30 के हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियों की संख्या की जानकारी ली और अनुपस्थित कर्मचारी जो बिना लिखित सूचना या चिकित्सा प्रमाण पत्र के अनुपस्थित है, उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिये।
सफाई के साथ साथ राजस्व वसूली के लिये आयुक्त श्री गुप्ता, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, राजस्व अधिकारी श्री अशोक देवांगन एवं तकनीकि अधिकारियों के साथ लोहार पारा के जय अम्बे ट्रेडर्स, संजय ईलेक्ट्रीकल, जी.ई.रोड के ऐबीस ग्रिन, राजदूत बार एण्ड रेस्टोरेंट, सुजुकी शोरूम, भारत सायकिल, आरा मशीन रोड पटेल बाड़ा के आकाश पाईप मे जाकर डिमाण्ड का भौतिक सत्यापन किये और उसमें अतंर पाये जाने पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से नये डिमाण्ड तैयार करने के निर्देश दिये,
उन्हांेने राजस्व अधिकारी श्री देवांगन से कहा कि शहर के सभी बड़े, छोटे घर व प्रतिष्ठान का भौतक सत्यापन कर नया डिमाण्ड तैयार करावे तथा उसके अनुसार वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्हांेने कहा कि पुराने डिमाण्ड के अनुसार वसूली की जा रही है, जिसके कारण सही वसूली नहीं हो रही है, जबकि कई घरो व प्रतिष्ठानों के वास्तविक क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि गठित दल के साथ जाकर डिमाण्ड दुरूस्तकर वसूली करे।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व श्री अनुप पाण्डे, प्र.स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम, सहायक उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी तथा स्वास्थ्य व राजस्व अमला उपस्थित था।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.