राजनांदगांव 31 जनवरी। स्थानीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिये जारी कार्यक्रम पश्चात राजनांदगांव नगर निगम निर्वाचन हेतु सुचारू मतदान के लिये आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज निगम सीमाक्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने तकनीकि अधिकारियों को निर्देश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर तकनीकि अधिकारियों से कहा कि वार्डो के मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान के लिये आवश्यक व्यवस्था मुहैया करावे। उन्होंने कहा कि जर्जर केन्द्र की तत्काल मरम्मत करावे, जहॉ रैम्प नहंी है वहॉ रैम्प बनवाये, इसके अलावा बिजली, पानी तथा कुर्सी टेबल की पर्याप्त व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने लखोली में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर जानकारी ली।
संबंधित उप अभियंता ने बताया कि लखोली केन्द्र में 11 बूथ है, सभी बूथ में व्यवस्था की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रांें में दिवाल लेखन के तहत बूथ क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख हो इसके अलावा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आस पास साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था हो, इसके लिये स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये।
इस संबंध में आयुक्त के द्वारा गत दिन तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर अपने अपने प्रभारित वार्डो के मतदान केन्द्रों की उनसे जानकारी ली और कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड के मतदान केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था मुहैया करावे। मतदान तिथि को मतदान केन्द्रों में पण्डाल लगावे जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पर्याप्त पेयजल व्यवस्था हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
राजनांदगांव 18 मार्च। नगर निगम सीमाक्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को सुचारू रूप…
रायपुर, 18 मार्च 2025/विधान सभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में आज विधान सभा के सदस्यों…
राजनांदगांव 18 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर के निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम…
राजनांदगांव 18 मार्च 2025। शासन द्वारा राज्य में महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम के प्रावधानों…
खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय : खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग…
कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएंराजनांदगांव 18 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय…
This website uses cookies.